donald-trump-supporters-protest-in-us-capitol-hill-joe-biden-elections- updates
donald-trump-supporters-protest-in-us-capitol-hill-joe-biden-elections- updates

वॉशिंगटन l अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव US President Election 2020 के नतीजों को लेकर सियासी खींचतान जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है और दबाव बनाने में जुटे हैं. इस बीच ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर हंगामा donald-trump-supporters-protest किया. अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन Joe Biden ने यूएस कैपिटोल हिल में ट्रंप समर्थकों के हंगामे को राजद्रोह करार दिया है.

रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस कैपिटल हिल में हुई हिंसा में एक महिला की गोली लगने से मौत की खबर है. प्रदर्शनकारियों की पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद परिसर को बंद कर दिया गया. कैपिटल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल हिल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता.

उपराष्ट्रपति पेंस भी ट्रंप से खफा
प्रेसिडेंट इलेक्ट की जीत पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जाता है. इसकी अध्यक्षता उप राष्ट्रपति करते हैं और कुर्सी पर माइक पेंस थे. ट्रंप समर्थकों की हरकत से बेहद खफा दिखे.

उन्होंने कहा- यह अमेरिकी इतिहास का सबसे काला दिन है. हिंसा से लोकतंत्र को दबाया या हराया नहीं जा सकता. यह अमेरिकी जनता के भरोसे का केंद्र था, है और हमेशा रहेगा. सिर्फ पेंस ही नहीं कही रिपब्लिकन सीनेटर भी इस हिंसा से नाराज़ नज़र आए और कहा कि ये देखकर अमेरिका की आने वाली नस्लें हमारे बारे में क्या सोचेंगी.

इलेक्टोरल वोटों की गिनती फिर शुरू
कैपिटल में ट्रंप समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा के बाद इलेक्टोरल वोटों की गिनती एक बार फिर शुरू हो गयी है. अमेरिका में आज इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती हो रही है और ट्रंप समर्थक इसे ही रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन (प्रेसिडेंट इलेक्ट) की जीत पर संवैधानिक मुहर लग जाएगी.

बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ वाले दिन को इनॉगरेशन डे कहा जाता है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को हुआ था. इलेक्टोरल कॉलेज वोटिंग 14 दिसंबर को हुई थी. अब इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की औपचारिक काउंटिंग अमेरिकी संसद के दोनों सदन संयुक्त रूप से कर रहे हैं. ये सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (HOR) की संयुक्त सभा है.

आर्मी के स्पेशल गार्ड्स तैनात
घटना के बाद डीसी में मौजूद यूएस आर्मी की स्पेशल यूनिट को बुलाया गया. महज 20 मिनट में इसने मोर्चा संभाला. कुल मिलाकर 1100 स्पेशल गार्ड्स अब भी कैपिटल हिल के बाहर और अंदर तैनात हैं. राजधानी में कर्फ्यू है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक फोटो के जरिए बताया है कि जब ट्रंप समर्थक संसद में हिंसा कर रहे थे, तभी कुछ पुलिस अफसरों ने दंगाइयों पर रिवॉल्वर तान दी. एक महिला की मौत हुई. हालांकि, यह बहुत साफ नहीं है कि महिला की मौत पुलिस की गोली से हुई या फायरिंग कहीं और से हुई.

कांग्रेस को स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल बिल्डिंग में घुस गए और हंगामा करने लगे. ऐसे में कांग्रेस को मजबूरन अपनी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. ट्रंप समर्थकों और पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प में कई घायल हुए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैसे के गोले दागने पड़े हैं.

शाम 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान
वॉशिंगटन डीसी के पुलिस प्रमुख ने कहा कि ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसने के लिए पुलिस बल पर रासायनिक पदार्थ फेंके. वॉशिंगटन डीसी के मेयर ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है.

जो बाइडन बोले- ये राजद्रोह है
राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडन ने भी घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बाइडन ने ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें.’ एक और ट्वीट में बाइड कहते हैं, ‘मैं साफ कर दूं कि कैपिटोल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं. ये कानून न मानने वाले अतिवादियों की छोटी संख्या है. ये राजद्रोह है.’

फेसबुक ने हटाया ट्रंप का वीडियोट्विटर के बाद फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वीडियो को हटा दिया है. यूएस कैपिटल हिल में हिंसा के दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था. फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंटीग्रिटी, गाय रोसेन ने कहा, ‘हमने ट्रंप के वीडियो को हटा दिया है, क्योंकि हमारा मानना है कि ये वीडियो जारी हिंसा के जोखिम को कम करने के बजाय योगदान दे रहा था.’

बाइडन चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन ट्रंप लगातार अड़ंगा लगाने की कोशिश में हैं. ट्रंप ‘लिबरल’ डेमोक्रेट्स सांसदों से भी चुनाव नतीजा पलटने में साथ देने की अपील कर रहे हैं, जबकि कई वरिष्ठ रिपब्लिकन सीनेटर भी ट्रंप की कोशिशों को ग़लत और हठधर्मिता बता चुके हैं.

ट्रंप ने की शांति की अपील
इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है. वहीं हंगामा को देखते हुए नेशनल गार्ड का रवाना किया गया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर नेशनल गार्ड और दूसरी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान रवाना कर दिए गए हैं. हम हिंसा के खिलाफ और शांति बनाये रखने के लिए राष्ट्रपति की अपील को दोहरा रहे हैं.

कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में एलेक्टोरल वोट्स की गिनती
कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में एलेक्टोरल वोट्स की गिनती शुरू हो रही है, जिसकी अध्यक्षता उप राष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने संविधान का हवाला देते हुए वोट काउंटिंग में दखल देने से मना किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने उप राष्ट्रपति पेंस पर इसके लिए बहुत दबाव बनाया था. वोटों की गिनती के बाद जो जीतेगा उसके नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here