badaun-gangrape-case-nirbhayas-kindness-national-commission-president -Rekha sharma-for-women-took-cognizance
badaun-gangrape-case-nirbhayas-kindness-national-commission-president -Rekha sharma-for-women-took-cognizance

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं में निर्भया जैसी हैवानियत हुई है. जिसमें एक 50 वर्षीय महिला की गैंगरेप के बाद हत्या Badaun Gangrape Case कर दी गयी. राष्ट्रीय महिला आयोग national-commission-for-women की अध्यक्ष रेखा शर्मा Rekha sharma ने कहा, मैंने इसका तुरंत संज्ञान लिया है. चिट्ठी लिखने के साथ-साथ आज ही मेरी एक सदस्य बदायूं जा रही हैं. वे परिवार और पुलिस से मिलेंगी और देखेंगी की इसमें कार्रवाई ठीक से हुई है या नहीं. अगर हुई है तो कितनी हुई है.

महिला का शव संदिग्ध हालत में मिली. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और लोग आक्रोशित हो गये. बदायूं के SSP ने घटना के बारे में बताया, एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के संदर्भ में IPC की धारा 302 और 376D के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

प्रारंभिक जांच में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने के कारण तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया जा रहा है. गौरतलब है कि महिला मंदिर में पूजा-अर्चना करने गयी थी. जहां संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली.

निर्भया जैसी हुई हैवानियत

बताया जा रहा है कि महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की गयी है. गैंगरेप के बाद महिला के गुप्तांग में रॉड डाल दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि हुई है और रिपोर्ट में गुप्तांग में चोट के निशान तथा पैर की हड्डी टूटी पाई गई है.

मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज

इस मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि गत रविवार को एक गांव में मंदिर गयी 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : Badaun Gang  Rape : UP में महिला के साथ निर्भयाजैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर हत्या!

उन्होंने बताया कि परिजन ने मंदिर के महंत सत्य नारायण और उसके दो साथियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी महंत फरार है, उसे गिरफ्तार करने के लिए चार दल बनाए गए हैं. शर्मा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है.

आंगनवाड़ी सहायिका थी महिला

बताया जा रहा है जिस के महिला के साथ गैंगरेप और हत्या हुई है वो पेशे से आंगनवाड़ी सहायिका थी. घटना के बारे में महिला के बेटे ने कहा कि घर के लोग महंत सत्य नारायण और उसके साथ आए लोगों से कुछ पूछ पाते, उससे पहले ही वे यह कहकर चले गए कि मन्दिर से घर लौटते समय महिला रास्ते में एक सूखे कुएं में गिर गई थी और उसकी चीख-पुकार सुनकर उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला और घर लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें : Co-WIN App: कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, यह दस्तावेज जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here