upcoming-cars-in-november-new-suvs-hybrids-news-update-today
upcoming-cars-in-november-new-suvs-hybrids-news-update-today

New SUVs Launch in November 2022: नया साल शुरू होने में काफी कम समय बचा है. इस बचे हुए समय में भारतीय मार्केट में ऑटोमोबाइल कंपनियां तमाम नई SUV पेश करने वाली हैं. उनकी बिक्री फिर एक बार रिस्टोर होने की उम्मीद है. कोरोना महामारी की लगातार घटते संक्रमण के दौरान भारत में एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां अधिकतर लोगों ने पसंद की है, अगर आप भी उसमें से एक हैं तो आइए एक नजर देखते हैं उन नई एसयूवी को जो अगले महीने में लॉन्च होने वाली हैं.

 जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee)

जीप की नई फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) भारतीय बाजारों में 11 नवंबर को उतारी जाएगी. कम्पास(Compass), रैंगलर (Wrangler) और मेरीडियन (Meridian) के बाद भारतीय बाजार में ग्रैंड चेरोकी जीप की चौथी एसयूवी होगी. कंपनी के इस नए मॉडल की SUV में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. जीप ग्रैंड चेरोकी में सेलेक्टेबल टेरेन मोड- ऑटो(Auto), स्पोर्ट (Sport), मड या सैंड (Mud/Sand) और स्नो (Snow) के साथ-साथ फोर-व्हील-ड्राइव मैकेनिज्म (Four-Wheel-Drive Mechanism) मिलेगा.

 टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross)

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भारत में हैदर एसयूवी की तरह इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) मॉडल को स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल (Aspirated Petrol) और एक पेट्रोल-हाइब्रिड इकाई (Petrol-Hybrid Unit) के साथ पेश करेगी. उम्मीद है कि कंपनी अपने इस नए एसयूवी को नवंबर 2022 की तीसरे सप्ताह के आस-पास इंडियन मार्केट उतारेगी. 3-रो एमपीवी (3-row MPV) वाले एसयूवी में फ्रंट-व्हील ड्राइव मैकेनिज्म के साथ एक मोनोकॉक चेसिस (monocoque chassis) होगा.

 BYD Atto 3

चाइनीज ऑटोमेकर कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने हाल ही में भारत के लिए अपनी लेटेस्ट BYD Atto 3 को पेश की है. इस इलेक्ट्रिक SUV में 60.48kWh की बैटरी पैक दी गई है कंपनी का दावा किया है कि नई इलेक्ट्रिक SUV में लगी बैटरी से 521 kms रेंज मिलेगी. इसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर (Permanent Magnet Synchronous Slectric Motor) का इस्तेमाल किया गया है, इससे अधिकतम 201bhp पावर और 310 Nm टार्क जनरेट होगी.

प्रवेग इलेक्ट्रिक एसयूवी (Pravaig electric SUV)

बेंगलुरु की स्टार्ट-अप कंपनी Pravaig Dynamics ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक SUV को मार्केट में उतारने की घोषणा की है. कंपनी 25 नवंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी.
सोशल मीडिया पर प्रवेग डायनेमिक ने अपने अपकमिंग एसयूवी की टीजर जारी की है. कंपनी की ओर से साझा किए गए टीजर में नई इलेक्ट्रिक SUV में शार्प रेक फ्रंट, फ्लेयर्ड फ्रंट फेंडर, ट्विन सनरूफ सेटअप (Twin Sunroof Setup) और कार के चारों ओर एक LED लाइट बार ट्विन दिखाई दे रही है. प्रवेग डायनेमिक का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की ड्राइविंग रेंज 500kms से अधिक और टॉप स्पीड 200 kms से अधिक है. कंपनी का वादा है कि उसकी अपकमिंग SUV 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.3 सेकंड में हासिल कर सकती है.

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector facelift)

एमजी हेक्टर (MG Hector) को नवंबर 2022 के आखिरी तक कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है और इसे एक लार्जर ग्रिल के साथ एक नया फेस मिलने की संभावना है. ब्रांड ने नए हेक्टर के लिए एक नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा है और इस एसयूवी को कुछ ADAS फीचर्स मिलने की संभावना भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here