nokia-g60-5g-gets-listed-on-official-website-full-specs-out-check-details-news-update-today
nokia-g60-5g-gets-listed-on-official-website-full-specs-out-check-details-news-update-today

Nokia G60 5G Launch Soon : नोकिया जल्द ही अपनी पहली 5G स्मार्टफोन Nokia G60 5G लॉन्च करने वाली है. इसी साल सितंबर महीने में आयोजित IFA 2022 कार्यक्रम के दौरान नोकिया ने अपने अपकमिंग फोन को ग्लोबल मार्केट में उतारने की घोषणा की थी. कंपनी ने भारत में अपने नए 5G फोन को लॉन्च करने की आधिकारिक तारीख का एलान नहीं किया है लेकिन नोकिया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर Nokia G60 5G स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है. इससे आशंका जताई जा रही है कि नोकिया की अपकमिंग 5G फोन लॉन्च करने की अंतिम तारीख बहुत करीब है.

बेवसाइट पर किए गए लिस्टिंग से स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पर्दा उठ चुका है. हालांकि नोकिया के अपकमिंग 5G फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

 Nokia G60 5G स्मार्टफोन में ये है फीचर

Nokia G60 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.58 इंच है. फोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो नोकिया के अपकमिंग फोन में IPS LCD डिस्प्ले होगी. जिसका रिजॉल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड स्क्रीन वाले डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है. फोन में साइड-मॉउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होगा और उसमें पॉवर बटन भी जुड़ा होगा. नोकिया की अपकमिंग 5G स्मार्टफोन दो कलर आइस और ब्लैक में उपलब्ध होगी. फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो Nokia G60 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का एक प्राइमरी सेंसर, 5MP का एक अल्ट्रॉ-वाइड लेंस और 2MP का एक डेप्थ यूनिट लगा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग शूटर लगा रहेगा.

 भारत नए फोन की कितनी होगी कीमत?

बेहतर परफार्मेंस के लिए Nokia G60 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. अपकमिंग फोन में 4,500mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 20W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. ये स्मार्टफोन 3 साल के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और मंथली सिक्योरिटी अपडेट के आश्वासन के साथ ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कनेक्टिविटी के लिए नोकिया के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Nokia G60 5G में eSIM सपोर्ट के साथ डुअल सिमकार्ड, 5G, WiFi 6, Bluetooth 5.1, GPS, एक USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. यूरोप में Nokia G60 की कीमत 320 यूरो है. इस हिसाब से रुपये करेंसी में इसकी कीमत लगभग 26,000 है. उम्मीद है कि भारत में इस हैंडसेट की कीमत 25,000 रुपये के आसपास होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here