नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए National Testing Agency, NTA ने बीएससी नर्सिग कोर्स B.Sc. Nursing course में दाखिले के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, जो भी उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा NEET 2021 के माध्यम से बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
वहीं उम्मीदवार ध्यान दें, इस कोर्स में दाखिले के लिए एक उम्मीदवार को पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) और अंग्रेजी के विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को 12वीं में छात्र-छात्राओं को न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए।
उम्मीदवारों को बीएससी नर्सिग में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऐसे में उम्मीदवार, जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टेट ओपन स्कूल और केंद्र सरकार द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (एनआईओएस) से हैं और उन्होंने विज्ञान विषय और अंग्रेजी ही बतौर सब्जेक्ट लिया है, वे भी इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं।