cbse-ctet-dates-announced-registration-to-begin-from-october-31-news-update-today
cbse-ctet-dates-announced-registration-to-begin-from-october-31-news-update-today

CBSE CTET Dates Announced : सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एबिलिटी टेस्ट (Central Teacher Eligibility Test) के लिए शड्यूल का एलान कर दिया है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर 31 अक्टूबर से 24 नवंबर रात 11:59 तक अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि फीस पेमेंट की लास्ट डेट 25 नवंबर है. यह टेस्ट दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में आयोजित किये जाएंगे. यह टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड मोड पर होगा. उम्मीदवार को टेस्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.

25 नवंबर तक करें फीस की पेमेंट

इस बार सीटीईटी टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पहले या दूसरे पेपर के लिए 1000 रुपये, जबकि दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को पहले या दूसरे पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये फीस की पेमेंट करनी होगी.

 साल में दो बार होता है CTET का टेस्ट

सीबीएसई द्वारा हर साल में जुलाई और दिसंबर में इस टेस्ट का आयोजन किया जाता है. सीटेट के पहले पेपर में पास होने वाले उम्मीदवारों को क्लास 1 से 5 के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती में शामिल होने के योग्य माना जाता है, जबकि दूसरे पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवार 6वीं से 8वीं क्लास के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए एलिजिबल माने जाते हैं. इस टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवार सेंट्रल स्कूल, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में टीचर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

मिनिमम अंक हासिल करना अनिवार्य

इस परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी उम्मीदवारो को मिनिमम नंबर हासिल करना जरूरी है. सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर लाने जरूरी हैं, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत हैं. सीटीईटी दिसंबर 2021 के टेस्ट का नतीजा 9 मार्च 2022 को जारी किया गया था. इसमें कुल 18,92,276 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 14,95,511 उम्मीदवारों ने टेस्ट दिया था और इनमें से सिर्फ 4,45,467 पास हुए थे. वहीं पेपर 2 में कुल 16,62,886 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 12,78,165 ने परीक्षा में हिस्सा लिया और 2,20,069 उम्मीदवारों ने टेस्ट पास किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here