cbse-class-10th-12th-practical-exams-2023-schedule-announced-check-dates-news-update-today

CBSE Class 10th, 12th Practical Exams Schedule: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने रविवार को 10वीं और 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटर्नल एसेसमेंट की शेड्यूल जारी कर दी है. इस बार 2022 के नवंबर महीने से विंटर-बाउंड स्कूलों की प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटर्नल एसेसमेंट कराए जाएंगें. इस परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है.

15 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विंटर-बाउंड स्कूलों की 10वीं और 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटर्नल एसेसमेंट 15 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसबंर तक चलेगी. सीबीएसई ने संबंधित नोटिस के जरिए कहा है कि ये प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल केवल विंटर-बाउंड स्कूलों के लिए है. यानी रेगुलर सेशन वाले स्कूलों पर ये एग्जाम शेड्यूल लागू नही होगा.

यही भी पढ़ें : Reliance Jio’s Laptop: सिर्फ 15,799 रुपये में रिलायंस जियो लैपटॉप, चेक करें फीचर समेत तमाम डिटेल

 विंटर-बाउंड स्कूलों को सीबीएसई ने दिए हैं ये निर्देश

विंटर-बाउंड स्कूलों के जनवरी महीने में बंद रहने की संभावना को देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है. आधिकारिक बयान में सीबीएसई ने कहा है कि हालांकि, बोर्ड ने सभी विंटर-बाउंड स्कूलों को यह निर्देश दिया है कि सभी प्रैक्टिकल एग्जाम्स, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल एसेसमेंट के अंक प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने की तारीख से एक साथ अपलोड किए जाएं. 10वीं और 12वीं के सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों को संबंधित सत्र के आखिर तक अपलोडिंग की पूरी करा ली जाएगी.

 एग्जाम शेड्यूल नहीं होगी रिवाइज – CBSE

सीबीएसई ने कहा है कि इसके लिए तारीखों को बढ़ाए जाने को लेकर विचार नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने विंटर बाउंड स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि यदि 10Hवीं और 12वीं की क्लास में 20 से अधिक स्टूडेंट हो तो एक दिन में दो या तीन सेशन में एग्जाम आयोजित कराई जानी चाहिए.

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here