cuet-pg-2022-admit-cards-nta-says-hall-ticket-to-be-released-around-26-august-news-update-today
cuet-pg-2022-admit-cards-nta-says-hall-ticket-to-be-released-around-26-august-news-update-today

CUET-PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट परीक्षा (CUET-PG) का एडमिट कार्ड अगले हफ्ते आ सकता है. CUET-PG परीक्षा आयोजित कराने वाला NTA जल्दी ही इसके लिए आधिकारिक ऐलान करेगा. NTA के एक सीनियर आफिसर ने बताया है कि CUET-PG परीक्षा का एडमिट कार्ड अगले हफ्ते के आखिर तक जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी CUET-PG के आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

देश के ज्यादातर सेंट्रल और कुछ अन्य यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस बार NTA एक परीक्षा CUET-PG आयोजित करा रहा है. NTA के एक सीनियर आफिसर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि CUET PG परीक्षा शुरू होने के चार से पांच दिन पहले यानी करीब 26-27 अगस्त के बीच एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

कब होगा एग्जाम?
CUET PG परीक्षा के तारीखों का ऐलान NTA ने पहले जारी कर दिया है. CUET PG परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 11 सितंबर के बीच कराया जाना है. अगले महीने की 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10 और 11 को देश के अलग-अलग हिस्सों में NTA द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित कराया जाएगा. एनटीए जल्द ही एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने की तारीखों की ऐलान करेगा.

CUET PG परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक समाप्त होगी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 3 बजे से 5 तक होगी. CUET PG परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के समय चुने गए यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्य होंगे. जिन अभ्यर्थियों ने JNU, BHU, AU समेत देश के मशहूर विश्वविद्यालयों का चयन किया है उन्हें CUET PG परीक्षा में मिले अंको के आधार पर दाखिले के लिए मौका मिल सकता है.

CUET PG परीक्षा के तहत कई यूनिवर्सिटी में होगा एडमिशन
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने ऐलान किया है कि अगले साल से देश के 42 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन CUET PG परीक्षा के जरिए होगा. हालांकि, पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी को CUET PG अपनाने के लिए बाध्य नहीं किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे कुछ को छोड़कर इस बार NTA-CUET-PG के जरिए जेएनयू, पांडिचेरी विश्वविद्यालय समेत देश के कई केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने यहां के पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here