lpg-gas-cylinder-price-increases-by-rs-25-check-latest-rates-gas-clyinder-price-increased-rs-200-in-the-last-three-months-news-updates
lpg-gas-cylinder-price-increases-by-rs-25-check-latest-rates-gas-clyinder-price-increased-rs-200-in-the-last-three-months-news-updates

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर Gas Cylinder Price की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं. बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है.

फरवरी में तीसरी बार महंगा हुआ सिलेंडर
फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था. उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे. और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

वाचा: कोरोनाचा उद्रेक l वाशिममध्ये 229 विद्यार्थ्यांना कोरोनाची लागण   

तीन महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा 
1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे. 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया. 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है. 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई.

कॉमर्शियल गैस का भाव
बता दें वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं.

वाचा: Petrol Diesel Price Today : पेट्रोलचा भडका, पेट्रोलची वाटचाल शतकाकडे; वाचा आजचे दर एका क्लिकवर

देश में एलपीजी की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है. देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं. हालांकि जनवरी महीने में एलपीजी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन दिसंबर में दो बार की गई बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए थे. वहीं, फरवरी 2021 में 50 रुपये का दिल्‍ली के लोगों को झटका लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here