sharad-pawar-delhi-residence-opposition-party-meeting-update-prashant-kishor-mamata-banerjee-news-update
sharad-pawar-delhi-residence-opposition-party-meeting-update-prashant-kishor-mamata-banerjee-news-update

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP के अध्यक्ष President शरद पवार Sharad Pawar पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल Breach Candy Hospital में एडमिट हुए हैं। 80 साल के पवार के हॉस्पिटल में एडमिट करवाने की पुष्टि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP प्रवक्ता नवाब मलिक Nawab Malik ने की है। मलिक ने कहा, ‘हॉस्पिटल में जांच के दौरान उनके पित्ताशय में कुछ दिक्कत का पता चला है। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी जांच कर रही है। हमें उम्मीद है कि पवार साहब जल्द स्वस्थ्य होकर घर लौटेंगे।’

/span>

नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार ब्लड थिन्निंग मेडिकेशन पर थे, लेकिन इस समस्या के बाद अब इसे रोका जा रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक वे 31 मार्च तक हॉस्पिटल में एडमिट रहेंगे। इस दौरान उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी। फिलहाल उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Sharad Pawar l शरद पवार मुंबईतील ब्रीच कँडी रुग्णालयात दाखल

पवार ने मजबूत इच्छाशक्ति से कैंसर को मात दी थी
NCP चीफ अपने जुझारू स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हैं। कुछ साल पहले मुंह का कैंसर झेल रहे पवार से डॉक्टर्स ने यहां तक कह दिया था कि उनके पास सिर्फ 6 महीने का समय बचा है। हालांकि, अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर उन्होंने कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और उस पर जीत भी हासिल की। पवार खुद कहते हैं कि वे कैंसर के खिलाफ जंग इसलिए जीत सके, क्योंकि इस बीमारी से लड़ने की उनकी इच्छाशक्ति बहुत मजबूत थी। अगर इस लड़ाई में हार मान ली होती या काम करना बंद कर दिया होता तो कैंसर जीत जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here