rajasthan-political-crisis-congress-observer-ajay-maken-will-submit-report-to-sonia-gandhi-news-update-today
rajasthan-political-crisis-congress-observer-ajay-maken-will-submit-report-to-sonia-gandhi-news-update-today

नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत को क्लीन चिट मिल गई है। हालांकि, ऐसा सूत्रों का कहना है। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षकों ने सोनिया गांधी को नौ पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें तकनीकी तौर पर गहलोत को क्लीन चिट दी गई है। 

साथ ही बैठक बुलाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। शांतिलाल धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास और धर्मेंद राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश हुई है। 

राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम आवास पर अशोक गहलोत ने विधायकों से मुलाकात की है। हालांकि, इससे पहले गहलोत ने बोले कि आलाकमान को कभी चुनौती नहीं दिए हैं।

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच पहली बार सोनिया गांधी और अशोक गहलोत की बात होने का जानकारी सामने आई है। रविवार से चल रहे घटनाक्रम के बीच पहली बार दोनों में बातचीत हुई है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आलाकमान को कभी चुनौती नहीं देने की बात कही है। 

राजस्थान में जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। पायलट के करीबी सूत्रों ने कहा कि पायलट निजी काम से दिल्ली आए हैं और इसका मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कुछ लेना देना नहीं है, वे दोपहर में नियमित उड़ान से दिल्ली गए थे।

इस बीच पायलट ने मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों का खंडन किया है कि उनकी मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पार्टी आलाकमान से बात हुई है। पायलट ने ट्वीट कर इस खबर को ‘असत्य’ बताया है।
ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि कांग्रेस विधायक सचिन पायलट समर्थन करने वाले विधायकों के अलावा अन्य विधायकों के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से आलाकमान के फैसले का इंतजार करने को कहा है।

सचिन पायलट दिल्ली रवाना..सचिन पायलट जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में सचिन पायलट अपनी बात रख सकते हैं।

विधायकों के बदले सुर…माकन के बयान के बाद विधायकों के सुर बदलने लगे हैं। रविवार को शांति धारीवाल के घर पर हुई बैठक में बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि मैं किसी पक्ष के साथ नहीं हूं। यादव ने कहा कि वे आलाकमान के साथ हैं। आलाकमान जो भी निर्देश देगा वह उसकी पालना करेंगे। जो चल रहा है, यह कांग्रेस पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें सब चीजें पार्टी आलाकमान पर छोड़ देनी चाहिए।

मैंने आलाकमान से नहीं की है बात-पायलट…सचिन पायलट ने मीडिया में चल रही आलाकमान से बात करने की खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैंने न आलाकमान से बात कही है और न ही सीएम अशोक गहलोत से बात की है। ये झूठी खबर चलाई जा रही है।

गहलोत नामांकन भरेंगे या नहीं, जानकारी नहीं…कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि गहलोत नामांकन भरेंगे या नहीं, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

शीर्ष नेतृत्व तय करेगा सीएम फेस: विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा

मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट का समर्थन कर रहे कांग्रेस विधायक जयपुर में उनके आवास पर पहुंचे। विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यहां 2023 के चुनाव के लिए संगठन का पुनर्गठन कर रहा है। शीर्ष नेतृत्व सीएम फेस तय करेगा।

पायलट ने की आलाकमान से मांग… सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से कहा है कि अगर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें सीएम नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही विधायकों को साथ लाने की उनकी जिम्मेदारी है। कांग्रेस विधायक सचिन पायलट समर्थन करने वाले विधायकों के अलावा अन्य विधायकों के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने आगे अपने समर्थकों से आलाकमान के फैसले का इंतजार करने को कहा है।

गिरिजा व्यास ने गहलोत गुट को दी नसीहत… राजस्थान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास मंगलवार सुबह 10 जनपथ पहुंची। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए  उन्होंने गहलोत गुट के विधायकों को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही मत है कि हाईकमान जो कहे, उसे मानना चाहिए।

अजय माकन ने विधायकों के बैठक में नहीं आने कार्रवाई की बात कही थी। इसको लेकर सीएम गहलोत के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि 2020 में मानेसर जाने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए थी। विधायक सोनिया गांधी के फैसले को मानने को तैयार हैं। दिल्ली मीडिया के जरिए धारणा बनाकर पीएम या सीएम की कुर्सी पर कब्जा नहीं किया जा सकता, इसके लिए संघर्ष करना होगा। पर्यवेक्षकों को इतनी जल्दी नाराज नहीं होना चाहिए, उन्हें थोड़ी देर इंतजार करना चाहिए था। हम अपने ही लोगों से लड़ना नहीं चाहते। अगर धारीवाल जैसे वरिष्ठ नेता ने मुद्दे उठाए हैं तो पार्टी को उन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि माहौल बनाया गया कि सीएम 19 विधायकों के हिसाब से बने, 102 विधायकों के हिसाब से नहीं। अशोक गहलोत का अध्यक्ष के लिए नामांकन का फैसला सोनिया गांधी पर है।

राजस्थान आएंगे पीएम मोदी….राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी बवाल के बीच आगामी 30 सितंबर को पीएम मोदी राजस्थान आ रहे हैं। वे सिरोही के आबूरोड आएंगे, जहां से वे गुजरात के अंबाजी धाम के लिए रवाना होंगे। राजस्थान पहुंचने पर प्रदेश भाजपा और पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता उनका भव्य स्वागत करेंगे। संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।

सियासी संकट के बीच राजस्थान में बसपा एक्टिव…राजस्थान कांग्रेस में मची कलह के बीच दूसरी पार्टियां भी अवसर ढूंढने लगी है। बहुजन समाज पार्टी भी अब एक्टिव हो गई है। सोमवार की शाम को प्रदेश बसपा की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद के नेतृत्व में एक बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। कहा जा रहा है कि बैठक में पार्टी से निकाले गए सभी 12 कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here