Modi and Fadnavis became PM and CM respectively through Vote Theft, Which Is Why They Support the Election Commission: Harshvardhan Sapkal
Modi and Fadnavis became PM and CM respectively through Vote Theft, Which Is Why They Support the Election Commission: Harshvardhan Sapkal

मुंबई : देश और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मतों की चोरी करके बनी है। मत चोरी के कारण ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैंइसलिए ही चुनाव आयोग का बचाव भारतीय जनता पार्टी और देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैंऐसा तीखा आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने लगाया है।

इस संदर्भ में बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी की गई है। भाजपा के समर्थकों के नाम जोड़े गए हैं और विरोधियों के नाम काटे गए हैं। एक ही घर में 80 या 100 मतदाताघर नंबर न होने के बावजूद नाम जोड़े गए हैंउम्र में हेरफेर की गई है—ऐसी अनेक अनियमितताएँ इन सूचियों में हैं। मतदाताओं की बढ़ी हुई संख्या भी संदिग्ध है। इसके सभी सबूत चुनाव आयोग को सौंपने के बावजूद आयोग की ओर से दिए गए जवाब न तो संतोषजनक हैं और न ही विश्वसनीय। चुनाव आयोग की भूमिका कठपुतली जैसी बन गई है। आयोग के कामकाज को देखते हुए उसके खिलाफ मोर्चा निकालने की तैयारी की जा रही हैऔर ऐसा निर्णय हुआ तो कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगीऐसा हर्षवर्धन सपकाल ने कहा।

पुणे का जमीन घोटाला प्रकरण…

पुणे के जैन बोर्डिंग हाउस की जमीन हड़पने का मामला युवा कांग्रेस ने उजागर किया है। इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का सीधा संबंध सामने आया है। इस जमीन सौदे में धर्मादाय आयुक्त कार्यालय से तत्काल अनुमति दी गईजो धर्मादाय आयुक्त और मुख्यमंत्री के निकट संबंधों को दर्शाती है। इसके अलावा बैंक ने भी एक ही दिन में ऋण स्वीकृत किया। मोहोळ भ्रष्ट मार्ग से धन अर्जित करने का प्रयास कर रहे हैंलेकिन पुणे की इस जमीन का सौदा रद्द किए बिना कांग्रेस चुप नहीं बैठेगीऐसा सपकाल ने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here