farmers-protest-kisan-andolan-delhi-burari-haryana-punjab-delhi-chalo-march-latest-news-today-24-january
farmers-protest-kisan-andolan-delhi-burari-haryana-punjab-delhi-chalo-march-latest-news-today-24-january

नई दिल्ली: कृषि कानूनों farm laws के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 2 महीने हो गए हैं। सरकार से 12 दौर की बातचीत में कोई हल नहीं निकलने के बाद किसान अब पूरी तरह 26 मार्च की ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुटे हैं। किसान नेता कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि अब ट्रैक्टर परेड Tractor march के बाद आगे की स्ट्रैटजी तय करेंगे।

किसानों ने सरकार का प्रपोजल ठुकराया
सरकार ने बुधवार को 11वें दौर की मीटिंग में किसानों को प्रपोजल दिया था कि कृषि कानून डेढ़ साल तक होल्ड किए जा सकते हैं, लेकिन किसान नहीं माने। उन्होंने शुक्रवार की मीटिंग में सरकार को अपना फैसला बताते हुए कहा कि कानून वापस होने चाहिए। सरकार ने भी कह दिया, ‘हमारे प्रपोजल पर आप फैसला नहीं ले सके। जब फैसला कर लें तो बता दीजिएगा, बात कर लेंगे। लेकिन, अब मीटिंग की कोई तारीख नहीं दे रहे।’

यह भी पढ़ेंं: पुण्यात पुन्हा एल्गार! ३० जानेवारीला एल्गार परिषदेच्या आयोजनास अखेर परवानगी

सरकार के प्रपोपल पर फिर से विचार, लेकिन सहमति नहीं
सरकार के प्रपोजल पर फिर से विचार करने के लिए किसान नेताओं ने शनिवार को मैराथन बैठकें कीं, लेकिन एक राय नहीं बन पाई। भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चंढूनी ने कहा, ‘आंदोलन की शुरुआत से ही हमारी मांग साफ है। हम तीनों कानूनों की वापसी चाहते हैं, इससे कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here