varunkishaadi-varun-dhawan-natasha-dalal-wedding-live-updates-details-
varunkishaadi-varun-dhawan-natasha-dalal-wedding-live-updates-details-

एक्टर वरुण धवन Varun dhawan और नताशा दलाल Natasha dalal आज रविवार 24 जनवरी को एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट ‘द मेंशन हाउस’ में 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। शनिवार को वरुण-नताशा की मेहंदी, संगीत जैसी शादी की अलग-अलग रस्में हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक, वरुण-नताशा की मेहंदी सेरेमनी के लिए मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा को बुलाया गया था।

वरुण-नताशा ने किया रोमांटिक गाने पर डांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण-नताशा की ग्रैंड संगीत सेरेमनी को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस संगीत सेरेमनी में आलिया भट्‌ट, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और अन्य कई लोगों ने डांस परफॉर्मेंस दी। दूल्हा-दुल्हन वरुण-नताशा ने भी एक रोमांटिक गाने पर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया था।

रिजॉर्ट से वरुण की पहली फोटो आई थी सामने
अलीबाग के रिजॉर्ट ‘द मेंशन हाउस’ में चल रही शादी की रस्मों के बीच वरुण धवन की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटो में वरुण अपने डायरेक्टर भाई रोहित धवन के अलावा करीबी दोस्तों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली और अन्य के साथ नजर आ रहे हैं। वरुण ने ऑफ व्हाइट रावल शेरवानी पहनी है और सन ग्लासेस लगाए हुए हैं।

varunkishaadi-varun-dhawan-natasha-dalal-wedding-live-updates-details-

वेडिंग वेन्यू पहुंचने से पहले वरुण का हुआ कार एक्सीडेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की रस्मों से पहले वरुण ने अपने फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी की थी। यह पार्टी वेडिंग वेन्यू के करीब की एक लोकेशन पर रखी गई थी। दोस्तों के साथ एंजॉय करने के बाद ही वरुण शनिवार को वेडिंग वेन्यू ‘द मेंशन हाउस’ पहुंचे थे।

जिसकी कुछ फोटोज भी सामने आईं थीं। खबरों के मुताबिक, बैचलर पार्टी से दोस्तों के साथ वेडिंग वेन्यू आते वक्त वरुण की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, इस एक्सीडेंट में वरुण और गाड़ी में उनके साथ बैठे उनके किसी भी दोस्त को चोट नहीं आई।

पंजाबी स्टाइल में होगी वरुण-नताशा की शादी
रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। वरुण के परिवार की तरफ से नताशा के लिए दुल्हन का जोड़ा और बाकी जरूरी चीजें भी भेजी जाएंगी।

वरुण और नताशा की शादी के लिए ‘द मेंशन हाउस’ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रिजॉर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। इस रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया, 25 कमरे और अन्य कई लक्जरी और आधुनिक सुविधाएं भी हैं।

कई बॉलीवुड स्टार्स शादी में होंगे शामिल
कोविड के चलते अलीबाग में होने जा रही यह शादी पूरी तरह फैमिली अफेयर है। हालांकि, शादी में वरुण और नताशा के परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त समेत 50 लोग ही शादी में शामिल रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, श्रद्धा कपूर, जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स शादी में शामिल हो सकते हैं।

खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान को भी इनवाइट किया गया है। लेकिन फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी होने के कारण वे शादी में शामिल नहीं होंगे। वहीं शादी में अमिताभ बच्चन, पहलाज निहलानी, गोविंदा और अनिल कपूर की फैमिली को इनवाइट नहीं किया गया है। लेकिन, शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। इस पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों और अन्य लोगों को भी इनवाइट किया जाएगा।

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं वरुण-नताशा की शादी के ड्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण के पिता डेविड धवन, भाई रोहित और भाभी जाह्नवी 20 जनवरी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर स्पॉट हुए थे। इसका मतलब नताशा और वरुण दोनों की शादी के ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किए हैं।

हमारे परिवार में वरुण के जनरेशन की ये आखरी शादी है: अनिल धवन
डेविड धवन के भाई और बॉलीवुड एक्टर अनिल धवन ने वरुण की शादी के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान अनिल ने कहा था, वरुण की शादी को लेकर हम सब बहुक एक्साइटेड हैं।

वरुण की जनरेशन से हमारे परिवार में ये आखरी शादी है। वरुण के बड़े भाई रोहित की शादी हो चुकी है। मेरे बच्चों की शादी हो चुकी है, मेरे बड़े भाई के बच्चों की शादी भी हो चुकी है। तो वरुण की शादी के साथ ये सर्कल कंप्लीट हो जाएगा। हम लोग शादी सिर्फ करीबीयों की मौजूदगी में ही कर रहे हैं।

कोरोना की वजह से इस शादी को बहुत बड़े स्तर पर ऑर्गेनाइज नहीं किया जा रहा है। बता दें कि वरुण-नताशा पिछले साल मई में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी थी।

वरुण-नताशा तुर्की में मनाएंगे हनीमून
खबरों के मुताबिक, शादी के बाद वरुण-नताशा हनीमून के लिए तुर्की जाएंगे। तुर्की दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। खबरों के अनुसार, वरुण-नताशा पहले इस्तांबुल पहुचेंगे, यहां वे फेमस सिरगान पैलेस में ठहरेंगे। सिरगान पैलेस दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here