Jacqueline Fernandez Money Laundering Case in-rs-200-crore-scam-case-sukesh-chandrashekhar-news-update-today
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case in-rs-200-crore-scam-case-sukesh-chandrashekhar-news-update-today

नई दिल्ली : सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को अंतरिम जमानत मिल गई है। (Jacqueline Fernandez granted interim bail)  इससे पहले 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन फर्नांडीज सोमवार को पटियाला कोर्ट में पेश हुई थीं। 50,000 के निजी बॉन्ड पर कोर्ट ने यह जमानत मंजूर की है।  

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) की स्टाइलिस्ट लीपाक्षा एल्लावडी से 21 सितंबर को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान एल्लावडी ने स्वीकार किया कि वह फर्नांडीज और चंद्रशेखर के संबंधों के बारे में जानती थी. अधिकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों के ब्रांड को लेकर सुझाव लेने के लिए पिछले साल एल्लावडी से संपर्क किया था.

उन्होंने बताया, “ चंद्रशेखर ने उनसे सुझाव लिए और एक्ट्रेस के पसंदीदा कपड़े खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपये दिए. चंद्रशेखर को मिली पूरी रकम एल्लावडी ने फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जैसे ही चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर आई, फर्नांडीज ने उससे अपने सारे संबंध तोड़ लिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं.

यही भी पढें : Jacqueline Fernandez granted interim bail : २०० कोटी रुपयांच्या घोटाळाप्रकरणी जॅकलीन फर्नांडिसला अंतरिम जामीन मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here