new-year-holiday-calendar-2021-here-is-complete-list-tlif
freepressindiahindi_2021-calendar-template

साल 2020 खत्म होने में अब बस उन्नीस दिन बचे हैं फिर नए साल की शुरूआत हो जाएगी. 2021 को लेकर लोगों बहुत उम्मीदें हैं. लोग बेसब्री से नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं ताकि घूमने-फिरने का प्लान बना सकें. इस साल बस दो ही छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं, ऐसे में ज्यादा छुट्टियां बर्बाद नहीं होंगी. आइए डालते हैं एक नजर 2021 के हॉलिडे कैंलेडर Holiday Calendar पर.  

जनवरी, फरवरी, मार्च की छुट्टियां

जनवरी के महीने में बस एक छुट्टी पड़ रही है और वो गणतंत्र दिवस की छुट्टी. 2021 में 26 जनवरी मंगलवार के दिन पड़ रहा है तो आप सोमवार की छुट्टी लेकर 4 दिनों की छुट्टियों की प्लानिंग कर सकते हैं. वहीं फरवरी में इस साल कोई छुट्टी नहीं है. मार्च के महीने में 2 छुट्टियां पड़ रही हैं. 11 मार्च को गुरूवार के दिन महाशिवरात्रि पड़ रही है जबकि 28 मार्च को रविवार के दिन होली पड़ रही है.

अप्रैल, मई और जून

2021 में अप्रैल के महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं. 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल को राम नवमी है. ये दोनों ही छुट्टियां बुधवार को पड़ रही हैं. मई के महीने में 12 मई को बुधवार के दिन ईद-उल-फितर की छुट्टी है, वहीं 26 मई को बुधवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है. जून के महीने में कोई छुट्टी नहीं है.

जुलाई

2021 में जुलाई के महीने में सिर्फ एक छुट्टी है. इस महीने की 21 जुलाई को बुधवार के दिन ईद-उल जुहा (बकरीद) का त्योहार है. 

अगस्त, सितंबर

 लोगों को इस बार 15 अगस्त की छुट्टी नहीं मिलेगी क्योंकि इस दिन रविवार है. 19 अगस्त को गुरूवार के दिन मुहर्रम है, ऐसे में शुक्रवार की छुट्टी लेकर आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को सोमवार के दिन पड़ रहा है. सितंबर में कोई छुट्टी नहीं है.

अक्टूबर महीने की छुट्टी

 2 अक्टूबर को गांधी जयंती शनिवार के दिन है. 7 अक्टूबर को गुरूवार के दिन अग्रसेन जयंती है. 15 अक्टूबर शुक्रवार के दिन दशहरे का त्योहार है. इस हफ्ते आप तीन दिन की छुट्टियों की योजना बना सकते हैं. 19 अक्टूबर को मंगलवार के दिन ईद-ए-मिलाद है और 20 अक्टूबर को बुधवार के दिन  महर्षि बाल्मीकि जयंती है.     

नवंबर और दिसंबर 

2021 में दिवाली का त्योहार 4 नवंबर को गुरूवार के दिन पड़ रहा है. इस हफ्ते भी आप शुक्रवार की छुट्टी लेकर कहीं चार दिनों का प्लान बना सकते हैं. 2021 में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार शनिवार के दिन पड़ जाने से लोगों की एक छुट्टी कम हो जाएगी.
 
प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holiday) 

1 जनवरी को न्यू ईयर ( शुक्रवार),   13 जनवरी- लोहड़ी (बुधवार),  14 जनवरी- पोंगल और मकर संक्रांति (गुरूवार),  20 जनवरी- गुरू गोविंद सिंह जयंती (बुधवार), वसंत पंचमी- 16 फरवरी (मंगलवार), शिवाजी जयंती पर अवकाश- 19 फरवरी (शुक्रवार),  हज़रत अली का जन्मदिन- 26 फरवरी (शुक्रवार),  गुरु रविदास जयंती- 27 फरवरी (शनिवार),  महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती- 8 मार्च ( सोमवार), होलिका दहन- 28 मार्च (रविवार), ईस्टर डे – 4 अप्रैल (रविवार), चैत्र सुखलदि- 13 अप्रैल ( मंगलवार), वैसाखी- 14 अप्रैल (बुधवार),  पारसी न्यू ईयर- 16 अगस्त (सोमवार), ओणम- 21 अगस्त (शनिवार), गणेश चतुर्थी- 10 सितंबर (शुक्रवार), महा सप्तमी- 12 अक्टूबर (मंगलवार) से महा नवमी- 14 अक्टूबर (गुरूवार) तक, करवा चौथ- 24 अक्टूबर (रविवार),  नरक चतुर्दशी- 4 नवंबर (गुरूवार), गोवर्धन पूजा- 5 नवंबर (शुक्रवार), भाईदूज- 6 नवंबर (शनिवार),  छठ पूजा- 10 नवंबर (बुधवार),  गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस- 20 नवंबर (बुधवार), क्रिसमस ईव- 24 दिसंबर (शुक्रवार).

यह भी पढें : पीएम आवास: PMAY के तहत नहीं मिल पा रही है सब्सिडी! कहीं ये गलती तो नहीं की

 यह भी पढें :  Ford की कार खरीदनी है तो अभी है सही मौका, जनवरी से 35000 रु तक बढ़ जाएंगी कीमतें

यह भी पढें : SSC Recruitment 2020: आखिरी तारीख से पहले 4726 पदों के लिए करें आवेदन, पूरी डिटेल्स

 यह भी पढें : RTGS सुविधा 14 दिसंबर से मिलेगी 24×7, साल के 365 दिन होगा इंस्टैंट पेमेंट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here