Choose the government of a party that works for the development of Maharashtra, not Gujarat: Dr. Syed Nasir Hussain
Choose the government of a party that works for the development of Maharashtra, not Gujarat: Dr. Syed Nasir Hussain

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई में बनी महाभ्रष्ट महायुति सरकार के कार्यकाल राज्य के बड़े प्रोजेक्ट गुजरात के ठेकेदारों को दे दिए गए, जिनमें टाटा एयरबस, वेदांता फॉक्सकॉन, डायमंड इंडस्ट्री, बल्क ड्रग्स पार्क जैसे कई बड़ी प्रोजेक्ट शामिल है। इन प्रोजेक्ट को गुजरात भेजे जाने की वजह से महाराष्ट्र के लोगों को मिलने वाली नौकरियां छीन ली गई है। भाजपा गठबंधन सरकार पर यह करारा हमला कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की परियोजनाएं और नौकरियां गुजरात में देकर और वहां से राज्य में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं लाकर युवाओं को बर्बाद करने का पाप बीजेपी ने किया है। कांग्रेस सांसद के मुताबिक शिंदे-फडणवीस-अजीत पवार सरकार महाराष्ट्र के लिए नहीं बल्कि गुजरात के लिए काम कर रही है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर महाराष्ट्र के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नासिर हुसैन ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी की सरकार चुननी चाहिए जो राज्य के विकास के लिए काम करे।

सोमवार को तिलक भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. नासिर हुसैन ने कहा कि बीजेपी गठबंधन सरकार भ्रष्ट और घोटालेबाज लोगों सरकार है। 40 फीसदी कमीशन के साथ इस सरकार ने घोटालों के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इस सरकार ने 10000 करोड़ का जलयुक्त शिवार घोटाला, 8000 करोड़ का एम्बुलेंस घोटाला, 6000 करोड़ का मुंबई रोड घोटाला जैसे कई घोटाले किए हैं। चुनावी बांड के जरिए बीजेपी को भारी चंदा देने वाली कंपनियों को महाराष्ट्र में कई बड़े प्रोजेक्ट का काम दिया गया है। हुसैन ने कहा कि बीजेपी ने अजीत पवार, अशोक चव्हाण और रवींद्र वायकर जैसे वरिष्ठ नेताओं पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन पार्टी और गठबंधन में शामिल करने के बाद पार्टी ने इस पर चुप्पी क्यों साध ली है। बीजेपी को इस पर जनता को जवाब देना चाहिए।

हुसैन ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सीबीआई, ईडी का डर दिखाकर विधायकों को तोड़कर विपक्षी दलों की सरकारें गिरा दीं। लोगों को ये पसंद नहीं आया कि बीजेपी ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की सरकार गिरा दीं। जिस तरह कर्नाटक में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया और उसी तरह महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपने वाली बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी और राज्य में कांग्रेस और मविआ की सरकार वापस लाएगी।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। किसानों की आत्महत्या भी बढ़ी हैं। एक आंकड़े के मुताबिक देश के 37 फीसदी किसान महाराष्ट्र में आत्महत्या कर रहे हैं।सूखा प्रभावित किसानों को न तो सरकारी मदद मिली और न ही फसल बीमा और कृषि उपज का दाम नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर महंगाई काफी बढ़ गयी है। सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी गारंटीकृत कीमत 4,800 रुपये है लेकिन वास्तव में यह कीमत केवल 3,000 रुपये प्रति क्विंटल है। दूसरी ओर, मीठे तेल के 15 किलो के कंटेनर की कीमत 10 दिनों में 1600 रुपये से बढ़कर 2150 रुपये हो गई। महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जब बेरोजगारी की बड़ी समस्या हो तो पेपर लीक भी एक आम घटना बन गई है। महायुति सरकार के कार्यकाल में तलाठी और पुलिस भर्ती समेत कई परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर तरफ अराजकता का माहौल है। लगातार सांप्रदायिक विवाद पैदा करने का काम किया जा रहा है। जाति और धर्म में झगड़े पैदा किये जा रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज ने सभी जातियों और धर्मों के साथ-साथ रैयतों का साम्राज्य स्थापित किया, लेकिन भाजपा महाराष्ट्र में नफरत फैलाना का काम कर रही है। हुसैन ने कहा कि महाविकास अघाड़ी इस तस्वीर को बदलने और राज्य को एक बार फिर से देश का नंबर राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसके लिए राज्य की जनता से महाविकास आघाड़ी को जीताने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here