Why did Narendra Modi, who waived loans worth Rs 16 lakh crore for industrialists, not waive the loans of even a single farmer in the country? - Rahul Gandhi
Why did Narendra Modi, who waived loans worth Rs 16 lakh crore for industrialists, not waive the loans of even a single farmer in the country? - Rahul Gandhi

गोंदिया, दि. 12 नवंबर 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दावा करते रहते हैं कि उनकी सरकार ने किसानों की हितों के लिए कानून लाए थे। लेकिन अगर वो काले कानून किसानों के फायदे के लिए थे तो फिर किसानों को सड़कों पर उतर कर विरोध क्यों करना पड़ा। यह सुलगता सवाल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (PM Rahul Gandhi) ने पूछा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार किसानों को धान, सोयाबीन और कपास की सही कीमत नहीं दे रही है। देश के मुट्ठी भर उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर 11 साल में एक भी किसान का कर्ज क्यों माफ नहीं किया। इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी, अदानी -अंबानी के हैं, इसलिए वे अंबानी की शादी में गए थे लेकिन मैं नहीं गया, क्योंकि मैं आपका हूं।

राहुल गांधी ने यह बात मंगलवार को कांग्रेस महाविकास आघाडी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गोंदिया में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में कही । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, भंडारा गोंदिया के सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल, दिलीप बनसोड, राजकुमार पुराम, रवि बोपचे और खुशाल बोपचे समेत कई नेता उपस्थित थे।

इस सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी, आरएसएस और नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि देश के संविधान में हजारों साल के विचार हैं। देश के संविधान में भगवान बुद्ध, छत्रपति शिवाजी महाराज, संत बसवेश्वर, महात्मा फुले, महात्मा गांधी और डॉ. आंबेडकर के विचार हैं। हमारा संविधान समानता, प्रेम, सभी धर्मों के सम्मान के बारे में है लेकिन अगर यह लाल रंग का संविधान दिखाया जाता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आलोचना करते हैं। इस संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि लोगों को मारा जाए, गरीबों और किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने देश का यह संविधान नहीं पढ़ा है। बीजेपी, आरएसएस और नरेंद्र मोदी 24 घंटे डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को खत्म करने के प्रयासों में जुटे रहते हैं। लेकिन कांग्रेस इस संविधान की रक्षा के लिए लड़ रही है और आगे भी लड़ते रहेगी।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी कहते हैं और लगातार उन्हीं ओबीसी का अपमान करते हैं। जब देश में ओबीसी समुदाय की आबादी 50% है, तो मोदी सरकार उन पर केवल 5% खर्च करती है। यह ओबीसी समुदाय का वास्तविक अपमान है। इसीलिए कांग्रेस जातिवार जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है और आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाने की भी कोशिश कर रही है।

राहुल ने बीजेपी के उस आरोप को भी खारिज किया, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस ने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान का 3 हजार रुपये मूल्य देने का वादा पूरा हुआ। कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की गई है। महालक्ष्मी योजना भी शुरू की गई है। महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार आने के बाद महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 3000 रुपए खटाखट जमा किए जाएंगे। किसानों को सोयाबीन, कपास, धान की उचित कीमत दी भी जाएगी। 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, युवाओं को 4000 रुपए का भत्ता , 2.5 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती की जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों को उतना पैसा देगी जितना नरेंद्र मोदी मुट्ठी भर अरबपतियों को देते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य में एक तस्वीर पूरी तरह से साफ़ है कि लोगों में भाजपा के खिलाफ काफी गुस्सा है। भाजपा के राज्य में महंगाई आसमान छू रही है, जिससे गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। किसान संकट में हैं। भाजपा शाहू, फुले, आंबेडकर की सोच को कुचला जा रहा है। भ्रष्टाचार का पूरी तरह से बोलबाला है। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भ्रष्टाचार के कारण आठ महीने में ढह गई। बीजेपी ने शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप किया है। इस प्रतिमा का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था। पटोले ने कहा कि मोदी जहां भी हाथ लगाते हैं, नुकसान होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here