Strengthen party organization by overcoming differences Appeal to Jitendra Awhad
Strengthen party organization by overcoming differences Appeal to Jitendra Awhad

मीरा भायंदर : मीरा रोड में आयोजित एनसीपी के परिवार संवाद वार्ता मिलाप में राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मंत्री जयंत पाटील ने लोगों से अपने मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करने की अपील की। प्रदेश भर में राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ पारिवारिक संवाद बैठकें आयोजित की जा रही हैं । पालघर के बाद मीरा भायंदर के राकांपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की और स्थानीय पदाधिकारियों के विचार जाने।

कुछ महीने पहले कांग्रेस के अंकुश मालुसरे को जिलाध्यक्ष बनाया गया था , इसलिए कई पुराने कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की, इसपर जयंत पाटील ने कहा समझ बूझकर जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे को नियुक्त किया गया है, उनके नेतृत्व में काम करना लाजमी है, अब कोई बदलाव नहीं होगा ।

उन्होंने जिलाध्यक्ष मालुसरे को पार्टी संगठन को मजबूत करने और सभी पुराने व नए कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर काम करने का संदेश दिया.

यह भी पढें 

क्रूझ पार्टीत तो दाढीवाला ड्रग्जमाफिया कोण?;नवाब मलिकांचा समीर वानखेडेंना सवाल

‘स्वीट कपल’ नवाब मालिकांनी जाहीर केला समीर वानखेडेंचा ‘निकाहनामा’

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और बड़ा आरोप, जारी किया ‘निकाहनामा’

उन्होंने पानी की समस्या पर कहा राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है । शहर में पानी की किल्लत की समस्या का समाधान निकालने के लिए हम जल्द ही सभी अधिकारियों की बैठक करेंगे । चुनाव के बारे में पूछने पर जयंत पाटील ने कहा कि हम एक साथ लड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह संभव नहीं है, तो स्थानीय स्तर पर पार्टियां एक साथ आएंगी।

इस मौके पर मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं की जमकर खबर ली , उन्होंने कहा सुबह उठकर प्रदेश कार्यालय में जाकर एक-दूसरे की शिकायत न करें। बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी । 

आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने विश्वास जताया कि आगामी मनपा चुनाव में 15 से 20 नगरसेवक चुने जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here