tea-can-also-cause-cancer-and-other-problem-if-you-are-doing-such-mistakes
tea-can-also-cause-cancer-and-other-problem-if-you-are-doing-such-mistakes

लोग अपने दिन की शुरुआत चाय Tea की चूस्की के साथ करते हैं. चाय पीन से हमें एनर्जी मिलती है और स्फूर्ति आती है. कई लोग पूरे दिन में 8 से 10 कप चाय पी लेते हैं. इतना ज्यादा चाय पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. सुबह- सुबह खाली पेट चाय पीन से एसिडिटी की परेशनी हो सकती है. चाय में कैफीन होता हैं जिसका अधिक सेवन करने से कैंसर, अल्सर और अन्य बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.

प्लास्टिक के कप में चाय पीना नुकसानदायक

चाय पीते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता हैं. सुबह- सुबह प्लास्टिक के कप में चाय पीना, चाय के साथ अंडे खाना या ज्यादा गर्म चाय पीना नुकसानदायक हो सकते है. एक शोध के मुताबिक, ज्यादा गर्म चाय पीने से खाने की नली का कैंसर हो सकता हैं. हर रोज जरूरत से ज्यादा गर्म चाय पीना आपके गले के टिशू को नुकसान पहुंचाता है जिस कारण इसोफेगल कैंसर का खतरा बढ़ जाता हैं.

डिस्पोजल कप में चाय न पीएं

प्लास्टिक या कागज के कप में चाय पीने से प्लास्टिक के सूक्ष्म कण आपके पेट में चले जाते हैं. आईआईटी खड़गपुर की एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इससे आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है.

चाय के साथ बेसन वाली चीजें न खाएं

ज्यादातर लोग चाय के साथ बेसन में बने फ्राईड चीजे खाते हैं. चाय के साथ बेसन से बनी चीजों का सेवन करना खतरनाक है. इसे हमारी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है. इसके अलावा शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है.


यह भी पढें : पीएम आवास : PMAY के तहत नहीं मिल पा रही है सब्सिडी! कहीं ये गलती तो नहीं की

यह भी पढें : Ford की कार खरीदनी है तो अभी है सही मौका, जनवरी से 35000 रु तक बढ़ जाएंगी कीमतें

यह भी पढें : SSC Recruitment 2020: आखिरी तारीख से पहले 4726 पदों के लिए करें आवेदन, पूरी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here