amazon-vs-flipkart-sale-best-smartphone-under-rs-6000-to-30000-in-india-specifications-features-news-update
amazon-vs-flipkart-sale-best-smartphone-under-rs-6000-to-30000-in-india-specifications-features-news-update

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। यह दोनों सेल 30 सितंबर तक चलने वाली हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। यदि आप भी इन सेल में कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 6 हजार से 30 हजार तक की कीमत में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।

Realme C30

रियलमी की तरफ से आने वाला Realme C30 6 हजार से कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से 5,699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही फोन पर कार्ड डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है।  कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, जीपीएस, हेडफोन जैक और चार्जिंग पोर्ट है।

विज्ञापन

 iQOO Z6 Lite 5G

15 हजार से कम कीमत में iQOO Z6 Lite 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 14,699 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। फोन के साथ 10 फीसदी का कार्ड डिस्काउंट और 5 फीसदी का कैशबैक भी मिल रहा है। फोन दुनिया के पहले स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे एक्सटेंडेड रैम 2.0 फीचर्स की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Realme 9 Pro Plus 5G

20 हजार से कम कीमत में Realme 9 Pro Plus 5G का कैमरा और परफॉर्मेंस शानदार है। फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 17,999 रुपये और  8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Realme 9 Pro Plus 5G में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट भी है। Realme 9 Pro Plus 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 है जिसका अपर्चर f1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

REDMI K50i

25 हजार से कम कीमत में REDMI K50i भी एक अच्छा ऑप्शन है। यह फोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। Redmi K50i 5G को कंपनी ने हाल ही में 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन फेस्टिवल सेल में आप इसे ऑफर्स के साथ 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की डिस्प्ले और 67W की Turbo पावर चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डॉल्बी विजन के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिलती है। फोन में रैम टाइप LPDDR5 है और स्टोरेज भी UFS 3.1 मिलती है। REDMI K50i में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्रायमरी लेंस 64 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन कहा जा सकता है।

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here