
मुंबई : बिग बॉस विनर अभिनेत्री गौहर खान (Big Boss Winner Gauhar khan) किसी न किसी कारण से आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। कभी अपने रिलेशन्स को लेकर तो कभी अपने कातिलाना लुक्स के कारण। गौहर खान का जलवा सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी पर्दे तक बरकरार है। ऐसे में हाल ही में अभिनेत्री सोशल मीडिया पर देश में नवरात्रि गरबा उत्सव में मुस्लिमों के प्रवेश के ऊपर अपनी राय रखने के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, नवरात्रि के पर्व पर गरबा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। कई पंडालों से ऐसी खबरें आई हैं जहां मुस्लिमों के जाने पर रोक लगा दी गई है। अब इन खबरों पर गौहर खान का रिएक्शन आया है, जिसे बड़ी बेबाकी से अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है।
गौहर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक न्यूज चैनल का वीडियो साझा करते हुए एंकर को आड़े हाथों लिया। अभिनेत्री ने वीडियो में दिखाई दे रहे न्यूज एंकर के बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे एंजेंडा बताया। गौहर ने कहा कि यह न्यूज एंकर नफरत फैलाने का काम कर रही है। गौहर ने अपनी नाराजगी को शब्दों में बांधते हुए लिखा,’सरकार यह एलान कर दे कि मुसलमानों को गरबा कार्यक्रमों से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह एक धार्मिक आयोजन है। मुझे यकीन है कि सभी मुसलमान इसका सम्मान करेंगे। लेकिन इसे इस तरह के गंदे एजेंडे में शामिल करना भयानक है। यह आदमी न्यूज एंकर नहीं है, वह सिर्फ नफरत फैलाने वाला है। इस तरह के एजेंडे के लिए शर्म आनी चाहिए।’
Loser , just like to distribute biryani n sheerkhurma on on Eid to our non Muslim neighbors and friends we don’t ask have they kept Rozas for 30 days during Ramadan . Tumhare dilon ki nafrat ka koi ilaaj nahi hai . #troll 🙄 https://t.co/vengTAnxSl
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 4, 2022
अभिनेत्री के इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर मुसलमानों के गरबा में जाने को लेकर बहस शुरू हो गई है। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स गौहर के इस ट्वीट पर अपनी राय रख रहे हैं, वहीं कुछ मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी भी कर रहे हैं। एक यूजर ने गौहर के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘अगर मुस्लिम को नवरात्रि गरबा इतना ही पसंद है, तो वह व्रत रखने क्यों नहीं शुरू कर देते?’ इस यूजर को आड़े हाथों लेते हुए गौहर ने इसे खूब खरी-खरी सुनाई। अभिनेत्री ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लूसर, जैसे हमारे गैर मुस्लिम पड़ोसियों और दोस्तों को हम ईद पर बिरयानी और शीरखुरमा खिलाते हैं, लेकिन हम यह नहीं पूछते हैं कि क्या उन्होंने रमजान के दौरान 30 दिनों के लिए रोजा रखा है। तुम्हारे दिलों की नफरत का कोई इलाज नहीं है।’
उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो गौहर खान को आखिरी बार बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट करते हुए देखा गया था। आपको बता दें, गौहर खान बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन है और अभिनेत्री हर सीजन को बड़ी ही ध्यान से फॉलो करती हैं। 16वें सीजन के उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में खुलासा करते हुए गौहर ने अब्दु रोजिक का नाम लिया था।