ipl-2021-ravichandran-ashwin-left-the-tournament-said-wants-to-live-with-family-in-tough-time-news-update
ipl-2021-ravichandran-ashwin-left-the-tournament-said-wants-to-live-with-family-in-tough-time-news-update

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। रोज 3 लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। ऐसे माहौल में भी देश में इंडियन प्रीमियर लीग IPL का आयोजन हो रहा है। हालांकि, अब कुछ बड़े खिलाड़ी महामारी को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन Ravichandran Ashwin और राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलर एंड्रयू टाई Andrew Tye ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया। इससे पहले राजस्थान के ही लिवाम लिविंगस्टोन भी बायो बबल की थकान की वजह से वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं।एंड्रयू टाई

सोशल मीडिया पर दी जानकारी


दिल्ली की हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए लीग से हटने की जानकारी दी। अश्विन ने लिखा कि मेरे परिवार के सदस्य और अन्य परिजन इन दिनों कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं। इस कठिन परिस्थितियों में मैं उनके साथ रहना चाहता हूं। अगर स्थिति में सुधार हुआ, तो मैं दोबारा खेल में लौटूंगा। धन्यवाद।

 ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ने कही लीग छोड़ने की बात
माना जा रहा है कि IPL में भाग ले रहे ऑस्ट्रेलिया के दो अन्य सितारों (इनके नाम अभी बाहर नहीं आए हैं) ने भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि जैसे ही उनके लौटने का इंतजाम हो जाएगा, वे लीग से बाहर हो जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि खिलाड़ियों के बीच ग्राउंड के अंदर के प्रदर्शन से ज्यादा बाहर जो हो रहा है उसकी चर्चा हो रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस वक्त शायद खिलाड़ी देश में सबसे सुरक्षित लोग हैं।

कई फ्रेंचाइजी ने भी जताई है आपत्ति
सूत्रों ने भास्कर को बताया है कि करीब चार फ्रेंचाइजी ने भी कहा कि ऐसे माहौल में उनके खिलाड़ी ट्रैवेल नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने लीग रद्द करने की कोई लिखित मांग नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here