मुंबई l बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन केस Bollywood Drugs Case में अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक Nawab Malik के रिश्तेदार का नाम सामने आया है. ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो NCB ने उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान Sameer Khan को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है.
मुंबई में 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी का नोटिस भेजा गया है.
यह भी पढ़ें l बाबरी विध्वंस मामला: उमा, जोशी, आडवाणी समेत 32 लोगों को बरी करने के खिलाफ सुनवाई आज
कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है. समीर खान और ड्रग्स पैडलर करन सजनानी के बीच 20 हजार रुपये की लेन-देन हुई थी. ऐसी जानकारी समाने आरही है.
यह भी पढ़ें l Black tea benefits : बेहद फायदेमंद है ब्लैक टी, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे
हेही वाचा l कृषी कायद्यांचे समर्थन करणाऱ्यांकडून न्यायाची अपेक्षा केली जाऊ शकते का? काँग्रेसचा सवाल