
नई दिल्ली l देश में कोरोना संक्रमण Coronavirus In India के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले पाए जाने का क्रम जारी है. हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए. इस समयावधि में 3, 874 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए.coronavirus-in-india-276110-new-cases-3874-people-killed-in-24-hours-covid-data-india-20-may-2021-news-update
मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव केस में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंत्रालय के अनुसार देश में अब कर 18, 70,09, 792 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 11, 66, 090 लोगों का वैक्सीनेशन बुधवार को हुआ. उधर, ICMR ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 32, 23, 56,187 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें से 20,55,010 लोगों की जांच बुधवार को हुई.
उत्तर भारत में कोरोना के सबसे अधिक 6,818 मामले हरियाणा में
पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के क्रमश: 6,407 , 6,818 , 3,396 और 3,969 नये मामले सामने आये जबकि क्रमश: 208, 153, 69 और 62 मरीजों की मौत हो गयी. इन राज्यों /केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों/ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पंजाब के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 6,407 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,17,954 हो गयी जबकि 208 नये मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 12,525 हो गयी.
यह भी पढ़ें : चिंतेत भर l राज्यात म्युकरमायकोसिसचे ८५० रुग्ण, ९० बळी!
बुलेटिन के अनुसार राज्य में बुधवार 7,872 मरीज स्वस्थ हुए जो सामने आये नये मामले से अधिक है. अबतक 4,34,930 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 70,499 मरीज उपचाररत हैं , कल उनकी संख्या 72,277 थी. संक्रमणदर 8.71 प्रतिशत है अबतक 84,10,481 नमूने जांच के लिए लिये गये. चंडीगढ़ में 414 नये मरीज सामेन आये और शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,927हो गयी. नौ और मरीजों की जान चले जाने के बाद शहर में अबतक 656 लोग इस वायरस के कारण मर चुके हैं.
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 6,818 नये मरीज सामने के बाद राज्य में महामारी के मामले बढ़कर 7,16,507हो गये जबकि 153 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,076हो गयी. विभाग के अनुसार फिलहाल 70,758,मरीज उपचाररत हैं जबकि अबतक 6,38,673स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 3,396 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,074हो गयी और 69 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,516 हो गयी. राज्य में फिलहाल 35,124 मरीज उपचाररत हैं. बुधवार को 3,090 मरीज संक्रमणमुक्त हुए . अबतक राज्य में 1,32,406 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं.
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 3,969 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 2,55,888हो गये और 62 मरीजों की जान चले के बाद मृतक संख्या 3355 हो गयी. फिलहाल 50,494 मरीज उपचाररत हैं और 2,02,039 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए, 29 रोगियों की मौत
केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए और 29 रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89,508 और मृतकों की तादाद 1,241 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 9,007 नमूनों की जांच के दौरान संक्रमण के ये नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण की दर 19.52 प्रतिशत हो गई है.
चौबीस घंटे के दौरान जान गंवाने वाले 29 लोगों में 10 पुरुष और शेष महिलाएं हैं. अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,652 है, जिनमें से 2,090 मरीज अस्पतालों में जबकि 15,562 घरों में पृथकवास में हैं.




























































































































































































