whatsapp-users-must-accept-new-terms-and-privacy-policy-updates
heres-how-you-can-see-other-peoples-whatsapp-status-without-letting-them-know

वॉट्सऐप whatsapp ने 2018 में स्टेटस फीचर को लॉन्च किया था. यह फीचर शुरुआती दौर में कम पसंद किया गया लेकिन अभी यह अपनी फीलिंग्स को बयां करने का सबसे बड़ा जरिया है जहां लोग फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के जरिए अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर लेते हैं. इन स्टेटस को हम 24 घंटे के लिए अपने फोन में रख सकते हैं.

कई बार ऐसा भी होता है कि हम चाहते हैं कि किसी का स्टेटस हम देखें और उसे बता भी न चले ऐसे में आपको एक ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा जिससे आप स्टेटस भी देख सकते हैं और सामने वाले को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेटस देखा है. तो चलिए जानते हैं क्या है तरीका

Read receipts को करें ऑफ

आप चाहते हैं कि आप किसी का भी स्टेटस देखें और उसे पता न चले तो उसके लिए आपको अपने Read receipts ऑप्शन को टर्न ऑफ करना होगा. Read receipts को बंद करने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स को ओपन करें और फिर प्राइवेसी में जाएं.

इसके बाद आपको Read receipt का टॉगल दिखेगा उसे बंद कर दें. ऐसे करने के बाद आप जब भी किसी का स्टेटस चेक करेंगे तो वह आपका नाम नहीं जान सकेगा.

आपको बता दें कि Read receipt को बंद करने के बाद आपको अपने भेजे गए मैसेज में ब्लू टिक नहीं मिलेगा और यह आपके सभी चैट्स के लिए होगा. इसके अलावा आप यह भी नहीं जान सकेंगे कि किसने आपके स्टेटस को देखा है.

ये भी पढ़ें – Diabetes डायबिटीज कंट्रोल के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here