rajinikanth-super-star-acter-backs-out-from-launching-political-party
rajinikanth-super-star-acter-backs-out-from-launching-political-party

नई दिल्ली : दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत Rajinikanth ने राजनीति में एंट्री करने के सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. अभिनेता रजनीकांत ने ऐलान किया कि वह राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी. दक्षिण भारतीय सुपरस्टार ने ट्वीट कर पार्टी न बनाने की घोषणा की.

दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, मुझे यह बताते हुए खेद है कि मैं राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं कर रहा हूं.कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि रजनीकांत जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. अपने इस ऐलान के बाद अभिनेता रजनीकांत ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.

रजनीकांत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राजनीति में एंट्री न करने को वजह बताया है. उन्होंने कहा कि भले ही वह राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे. रजनीकांत ने कुछ महीने पहले ही जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करने और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

27 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे सुपरस्टार रजनीकांत

स्वास्थ्य दिक्कतों के चलते सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को हाल ही में हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था.कुछ दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद रजनीकांत को रविवार यानि 27 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्हें शुक्रवार को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ब्लड प्रेशर में तेजी से उतार-चढ़ाव की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया था. अब रजनीकांत की हालत में सुधार है और उनका बीपी भी कंट्रोल में है.रजनीकांत घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. हालांकि, रजनीकांत को अभी भी अच्छी देखभाल की जरूरत है.

बता दें कि रजनीकांत ‘अन्नात्ते’ फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले कुछ दिनों से हैदाराबाद में थे. दिसंबर 25 तारीख को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी. डॉक्टर्स के मुताबिक अभी रजनीकांत को एक हफ्ते तक रेस्ट की जरूरत है और उन्हें ज्यादा दबाव नहीं लेना है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here