
Gujarat Elections 2022: जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर दी. उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो. मोदी को देखकर वोट दो. कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी. MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी. हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं. मुझे समझ नहीं आता.”
इसके पहले पीएम को बताया था ‘झूठों का सरदार’
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे लगातार भाजपा और पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं. खड़गे ने इसके पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी को ‘झूठों का सरदार’ बताया था. उन्होंने कहा था कि पीएम खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं. गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, “आपके जैसा आदमी, जो हमेशा क्लेम करते हैं, मैं गरीब हूं. अरे भाई, हम भी गरीब हैं. हम तो गरीब से गरीब हैं. हम तो अछूतों में आते हैं. कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई. और फिर आप बोलते हैं- मैं गरीब हूं। मेरे को किसी ने गालियां दीं, मेरी तो हैसियत क्या है.”
आज प्रचार का आखिरी दिन
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर आज मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. इन 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. राज्य में पिछले 27 वर्ष से भाजपा का शासन है. गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है. 182 सीटों वाले राज्य में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.