Modi government is afraid of Rahul Gandhi, so action is being taken against him!: Nana Patole
Modi government is afraid of Rahul Gandhi, so action is being taken against him!: Nana Patole

मुंबई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे भ्रष्ट लोगों के बारे में एक भूमिका प्रस्तुत की थी । यह सच है कि  नीरव मोदी और ललित मोदी जनता का पैसा लूट देश छोड़कर भाग गए हैं । इस बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई केंद्र की मोदी सरकार के दबाव में की गई है । यह आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने लगाया है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों के बीच राहुल गांधी के बढ़ते प्रभाव को देखकर डर गई है । इसी डर की वजह से हमारे नेता को फंसाने की कोशिश की जा रही है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का जबरदस्त विरोध किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार, सुनील केदार, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष विधायक भाई जगताप, कार्यकारी अध्यक्ष चरणजीत सिंह सप्रा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि जनता का पैसा लेकर भागने वालों के खिलाफ राहुल गांधी ने अपना एक स्टैंड लिया था लेकिन उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर दबाव में कार्रवाई की गई। हम इस  कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं । अगर ललित मोदी और नीरव मोदी के खिलाफ बोलने पर सजा मिलती है तो कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन कर इसका विरोध करेगी । कांग्रेस पार्टी पहले ही सावरकर पर अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है लेकिन सत्ताधारी दल के नेता जानबूझकर हमारे नेता की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । 

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि देश भर में कांग्रेस पार्टी के बढ़ते प्रभाव को देखकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी डरी हुई है । यही वजह है कि विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई की गई है। कांग्रेस ने यह विरोध इसलिए शुरू किया है क्योंकि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के दबाव तंत्र के खिलाफ सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा यह ध्यान देने वाली बात हँ कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई गुजरात से की गई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी ।

चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठा रहे हैं। इस वजह से अब आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार का डर सता रहा है । प्रदेश में विधान परिषद और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इसलिए चुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। भाजपा की ऐसी हरकतों का कांग्रेस मुंहतोड़ जवाब देगी। केंद्र सरकार के दमन के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने  जेल भरो आंदोलन में भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here