congress-leader-ex-minister-jairam-ramesh-reaction-after-ex-cm-central-mininster-ghulam-nabi-azad-nominated-for-padma-bhushan-news-update
congress-leader-ex-minister-jairam-ramesh-reaction-after-ex-cm-central-mininster-ghulam-nabi-azad-nominated-for-padma-bhushan-news-update

नवी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को पद्म भूषण दिए जाने के ऐलान के बाद से ही प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश (jairam Ramesh) ने भी इस पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया देते हुए आजाद को गुलाम बता दिया। जयराम रमेश ने पार्टी में अपने वरिष्ठ सहयोगी गुलाम नबी आजाद पर अपने एक ट्वीट से निशाना साधा है।

दरअसल, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के साथ ही पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य को भी पद्म भूषण देने का ऐलान किया गया। लेकिन भट्टाचार्य ने पद्म भूषण स्वीकार नहीं करने का ऐलान किया है। बुद्धदेब भट्टाचार्य के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने सही कदम उठाया, वो आजाद रहना चाहते हैं, गुलाम नहीं।

 जयराम रमेश के इस ट्वीट के बाद लोग इसे गुलाम नबी आजाद से जोड़कर देखने लगे। हालांकि कुछ ऐसे कांग्रेस नेता भी हैं जिन्होंने गुलाम नबी आजाद को इस अवार्ड के लिए बधाई भी दी है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुलाम नबी आजाद को यह सम्मान मिलने का स्वागत किया है। हालांकि गुलाम नबी आजाद की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी नजदीकी रही है। पीएम संसद में खुलकर उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। इतना ही नहीं पिछले साल फरवरी में गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा से कार्यकाल खत्म होने पर पीएम मोदी विदाई भाषण में भावुक हो गए थे। उस समय पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद के संग बिताए पलों को याद किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here