delhi-corona-infection-break-7-month-record-2716-new-case-in-24-hours-one-death-news-updates
delhi-corona-infection-break-7-month-record-2716-new-case-in-24-hours-one-death-news-updates

नई दिल्ली l कोरोना वायरस Coronavrirus के मामलों में इजाफा जारी है. बीते बुधवार को देशभर में संक्रमण के 54 हजार 069 नए मामले सामने आए. इस दौरान कुल 1 हजार 321 मरीजों की मौत हो गई. अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव केस लोड कम होकर 6 लाख 27 हजार 057 पर आ गया है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल मरीजों Coronavirus Update India की संख्या 3 करोड़ 82 हजार 778 पर पहुंच गई है. जबकि, महामारी में अब तक 3 लाख 91 हजार 981 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

ICMR के मुताबिक, बीते बुधवार को देश में 18 लाख 59 हजार 469 सैंपल की जांच की गई. नए आंकड़ों को मिलाकर अब तक 39 करोड़ 78 लाख 32 हजार 667 नमूने जांचे जा चुके हैं. गुरुवार सुबह सात बजे तक के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में 30 करोड़ 16 लाख 26 हजार 028 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. इनमें पहले डोज की संख्या 24 करोड़ 82 लाख 24 हजार 925 है. जबकि, दूसरे डोज के मामले में यह आंकड़ा 5 करोड़ 34 लाख 01 हजार 103 है.

यह भी पढ़ें : टेंशन वाढले: महाराष्ट्रातयाकारणांमुळे पुन्हा कठोर निर्बंध!

21 जून से शुरू हुए टीकाकरण के नए चरण में सरकार देश में तैयार हुई वैक्सीन का 75 फीसदी हिस्सा खरीद रही है. साथ ही इन्हें सभी सरकारी केंद्रों पर 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, 25 प्रतिशत टीकों को निजी अस्पतालों के लिए रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने एक दिन में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य रखा है.

देशभर में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 मामले सामने आ चुके हैं. इस बात की जानकारी सरकार ने बुधवार को दी है. फिलहाल, महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में इस वेरिएंट की सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है. इस वेरिएंट की तेज संक्रामकता के चलते केरल में तीन गांवों को सील कर दिया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में डेल्टा प्ल्स का शिकार हुए दो मरीज मिले हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बुधवार शाम इनमें से एक महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : राजावाडी रुग्णालयात उंदराने डोळे कुरतडलेल्या रुग्णाचा मृत्यू!

डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षण
देशभर में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर बहस जारी है. फिलहाल, वैज्ञानिक लगातार इस कोविड-19 और डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षणों के बीच फर्क जानने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती स्टडीज से पता चला है कि सूखी खांसी, बुखार, थकान, दर्द, लाल चकत्ते, अंगूठों और उंगलियों का रंग बदलना, गले में खराश, स्वाद और खुशबू ना आना, दस्त, सिरदर्द, सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी के अलावा डेल्टा प्लस वेरिएंट में पेट दर्द, उल्टी की इच्छा, भूख ना लगना, उल्टी, जोड़ों में दर्द, सुनने में परेशानी जैसी समस्याएं आ सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here