hyundai-creta-launched-in-india-can-enjoy-panoramic-sunroof-for-10-84-lakhs-news-update-today
hyundai-creta-launched-in-india-can-enjoy-panoramic-sunroof-for-10-84-lakhs-news-update-today

Hyundai Creata: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने साल 2023 के लिए आज अपने एसयूवी लाइनअप अपडेट कर दिया है. हुंडई मोटर इंडिया ने आज कई बदलावों के साथ क्रेटा (Hyundai Creta) को बाजार में उतारा है. नई हुंडई क्रेटा की कीमत भारत में 10.84 लाख रुपये तय की गई. इसमें आरडीई (रियल ड्राइविंग एमिशन) और ई20 इंजन के साथ छह एयरबैग देखने को मिलेंगे. 

6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स रहेगा मौजूद

हुंडई मोटर इंडिया ने इसमें आरडीई (Real Driving Emmison) नियमों का पालन करने के लिए तीन एसयूवी के इंजनों को अपग्रेड किया है. गौरतलब है कि भारत में इस साल अप्रैल से आरडीई नॉर्म्स लागू हो जाएंगे. इसके साथ ही गाड़ी E20 फ्यूल-रेडी होगी. इसमें 113 bhp -लीटर, 113 bhp 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद होगा. खरीदार अपने सहूलियत के हिसाब इंजन का चुनाव कर सकते हैं. हालांकि, 138 बीएचपी 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर को बंद कर दिया गया है. हुंडई के ऑफर में कई ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, IVT और 6-स्पीड AT शामिल है.

सनरूफ से आकर्षक दिखेगा Hyundai Creta

सेफ्टी को देखते हुए हुंडई क्रेटा को अब छह एयरबैग होंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे. यही नहीं, हुंडई क्रेटा में Android Auto, Apple CarPlay, कनेक्टेड कार टेक और एक सनरूफ आदि के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा.

Hyundai Creta: ये है कीमत

नई 2023 हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 17.64 लाख रुपये तक है, जबकि इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच तय की गई है, जो Kia Seltos, Tata Harrier, MG Hector, Volkswagen Taigu, Skoda Kushaq आदि के प्राइस रेंज में आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here