oppo-reno-8t-5g-with-108mp-camera-curved-display-launched-in-india-price-specs-and-more-news-update
oppo-reno-8t-5g-with-108mp-camera-curved-display-launched-in-india-price-specs-and-more-news-update

Oppo Reno 8T 5G with 108MP Camera, Curved Display Launched in India : ओप्पो ने देश में अपना नया 5जी फोन Oppo Reno 8T 5G लॉन्च किया है. आज लॉन्च हुआ कंपनी का ये नया Oppo Reno 8T 5G हैंडसेट 10 फरवरी 2023 से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा. दमदार कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले से लैस कंपनी ने इस नए फोन को खरीदार बताई गई तारीख के बाद  फ्लिपकार्ट (Flipkart), ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और अधीकृत रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. खबर लिखे जाने के समय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर Oppo Reno 8T 5G फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

कम कीमत में ऐसे खरीद सकेंगे नया फोन

खरीदार नया फोन कम कीमत में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को ओप्पो इस नए फोन के खरीद पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक भी Oppo Reno 8T 5G हैंडसेट की खरीद पर 5 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक की पेशकश कर रहे हैं.

 Oppo Reno 8T 5G में ये है खूबियां

नए Oppo Reno 8T 5G फोन का वजन 171g ग्राम है. हाइपरबोलिक डिजाइन से लैस ये हैंडसेट 7.7 मिली मीटर पतला है. लेटेस्ट फोन की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच, रिफ्रेश रेट 120Hz है. ओप्पो ने बताया कि नए फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसकी बदौलत एक्टिव स्क्रीन पर विजुअल काफी अच्छा देखने को मिलता है. बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन में फोन में Snapdragon 696 5G प्रोसेसर दिया गया है. ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कैपेसिटी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. वर्चुअल रैम की मदद से 8GB तक रैम कैपेसिटी भी बढ़ाया जा सकता है.

 फोटोग्राफी के लिहाजा से देखें तो Oppo Reno 8T 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा 2MP डेप्श कैमरा और 2MP जूम सेंसर शामिल है. बैक कैमरे का मैग्नीफाईंग कैपेसिटी 40x (x मतलब गुना ) है. कंपनी ने बताया कि Oppo Reno 8T 5G के कैमरे में अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन और नॉनपिक्सल प्लस टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.जो अधिक से अधिक लाइट को एब्जार्ब करने में में सक्षम बनाता है. कंपनी का दावा है कि फोन का कैमरा इमेज को बेहतरीन क्लैरिटी और ऑब्जेक्ट की डिटेल लेने में सक्षम है. कम लाइट में बेहतर परफार्मेंस के लिए कैमरे के सात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी भी जोड़ा गया है.

 सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा लगा है. इसके साथ Selfie HDR, Bokeh फ्लेयर पोर्टरेट और डुअल न्यू वीडियो जैसे तमाम फीचर जोड़े गए हैं.Oppo Reno 8T 5G हैंडसेट में 4,800mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 67W SUPERVOOC फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. ओप्पो का कहना है कि 0 से 100 फीसदी बैटरी चार्ज होने में  करीब 44 मिनट का समय लगता है. भारत में Oppo Reno 8T 5G फोन की कीमत 29,999 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here