Will-celebrate-the-new-year, take-life-new-guidelines
Will-celebrate-the-new-year, take-life-new-guidelines

कोरोना की महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार Maharashtra government ने नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है और नए साल New year 2021 के लिए एक गाइडलाइन Guideline जारी की है यह गाइडलाइन सुरक्षा के हेतु तैयार की गई है ताकि महामारी को फैलने से रोका जाए. यह गाइडलाइन Guideline सभी नागरिकों को जानना जरूरी है ताकि इसकी पाबंदी की जा सके. पहले ही दिन महाराष्ट्र शासन ने रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू curfew की घोषणा की है और अन्य प्रकार की अपील नागरिकों से की गई है.

>>महामारी के प्रसार को रोकने के लिए यह निवेदन किया जाता है के नागरिक नए साल का स्वगत घर बैठे करें, हो सके तो घरों से बाहर ना निकले अपने घरों में रहकर नए साल का स्वागत सादगी से करें.

>>नए निर्देश के अनुसार नए वर्ष के दिन होटल्स, रेस्टोरेंट, पब्स को 11 बजे तक ही खुले रहने की मंजूरी मिली है. 11 बजे के बाद के बाद होटल्स, रेस्टोरेंट इत्यादि जगह नियमों को ताक पर रखते हुए खुली पाई जाएमगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

>>31 दिसंबर के दिन नागरिक समुद्र तट, उद्यान, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर इकठा होकर भीड़ करने से बचें.

>>नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

>>सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सकती से पालन करें साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें.

>>नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

>> खास कर बड़े बुजुर्ग (60) और बच्चें (10) घर से बाहर जाने से परहेज करें.

>>नए साल के पहले दिन भक्त भारी संख्या में धर्मिक स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं. इस साल ऐसा करने से बचें. नए साल में आतिशबाजी ना करें. नियमों का सख्ती से पालन करें.

>>31 दिसंबर को किसी भी तरह के धार्मिक या सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें.

जरूर पढ़े: L&T में 1100 इंजीनियर्स की भर्ती

यह नई गाइडलाइन महाराष्ट्र शासन द्वारा नागरिकों के हित में जारी की गई है जिस पर शक्ति से पालन हमारी जिम्मेदारी है और हमें इस महामारी जी को फैलने से रोकने के लिए इसका पालन करना जरूरी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here