Bjp-leader-tik-tok-star-sonali-phogat-death-or-murder-goa-police-registers-murder-case-post-mortem-shows-multiple-injuries-on-her-body-news-update-today
Bjp-leader-tik-tok-star-sonali-phogat-death-or-murder-goa-police-registers-murder-case-post-mortem-shows-multiple-injuries-on-her-body-news-update-today

Sonali Phogat Death or Murder? : बीजेपी नेता-अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की रहस्यमय मौत के दो दिन बाद अब मामले में नया मोड़ आ गया है. गोवा पुलिस ने उनकी संदिग्ध मौत के मामले में अब मर्डर यानी हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद की है. गोवा पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए जाने की बात सामने आई है.

 भोथरी चीज़ से लगी चोट के कई निशान

समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनके शरीर पर चोटों के कई निशान हैं. अधिकारी के मुताबिक ये सभी निशान किसी भोथरी चीज़ के जोर से टकराने की वजह से लगे हैं, जिसे रिपोर्ट में मल्टीपल ब्लंट फोर्स इंजरीज़ ऑन बॉडी (multiple blunt force injuries on body) कहा गया है.

Sonali Phogat Murder: सोनाली फोगाटची हत्या,पीएसह साथीदाराला अटक

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भरोसा दिला चुके हैं कि इस केस की जांच की निगरानी राज्य के डीजीपी जसपाल सिंह खुद कर रहे हैं. हालांकि डीजीपी ने पहले कहा था कि सोनाली की मौत में संदेह करने वाली कोई बात नहीं दिख रही है, लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगी. सोनाली का पोस्टमार्टम गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCJ) में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम ने किया है. जिसके बाद उनके शव को विमान से हिसार ले जाया जा रहा है.

साजिश का शक जाहिर कर चुका है परिवार

42 साल की सोनाली फोगाट हरियाणा के हिसार की रहने वाली थीं. वे बीजेपी की नेता होने के साथ ही साथ टिक-टॉक स्टार के तौर पर भी काफी लोकप्रिय थीं. गोवा में उनकी अचानक हुई मौत के बाद पहले तो यही कहा गया कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. लेकिन सोनाली के परिवार के सदस्यों उनकी मौत से जुड़े हालात पर संदेह जाहिर करते हुए जांच की मांग की थी. मंगलवार की सुबह जब उन्हें नॉर्थ गोवा जिले के अंजुना इलाके के सेंट एंथनी हॉस्पिटल में लाया गया तब उनका निधन हो चुका था. जिसके बाद गोवा पुलिस ने अस्वाभाविक हालात में मौत का केस दर्ज किया था.

सोनाली के भाई को उनके दो सहयोगियों पर शक

सोनाली के भाई रिंकू ढाका का आरोप है कि उनकी बहन का गोवा जाने का कोई प्लान नहीं था और पूरा घटनाक्रम एक पूर्वनियोजित साजिश की तरफ इशारा करता है. रिंकू ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था, “गोवा जाने की उनकी कोई योजना नहीं थी. उन्हें एक पूर्व-नियोजित षड्यंत्र के तहत यहां लाया गया. वहां किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं हो रही थी. होटल में दो कमरे सिर्फ दो दिनों के लिए ही बुक कराए गए थे. फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन कमरे सिर्फ 21 और 22 अगस्त के लिए बुक कराए गए थे.”

रिंकू ने बुधवार को आरोप लगाया था कि सोनाली की हत्या उनके दो सहयोगियों ने ही की है. उन्होंने यह भी कहा था कि वे अपनी बहन के शव का पोस्टमार्टम की इजाजत तभी देंगे जब उन दोनों संदिग्ध लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. रिंकू ने गोवा पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में यह आरोप भी लगाया है कि सोनाली ने अपनी मौत से थोड़ी देर पहले ही अपनी मां, बहन और भाभी से फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान वे परेशान लग रही थीं और उन दोनों संदिग्ध लोगों के बारे में शिकायत भी की थी. रिंकू ने यह आरोप भी लगाया है कि सोनाली की मौत के बाद से उनके हरियाणा के फॉर्महाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप और कई और चीजें गायब हो गई हैं. रिंकू के मुताबिक सोनाली का एक सहयोगी उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here