pay-using-irctc-imudra-visa-rupay-card-on-apps-and-get-upto-rs-2000-cashback
pay-using-irctc-imudra-visa-rupay-card-on-apps-and-get-upto-rs-2000-cashback

नई दिल्ली: ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली इंडियन रेलवे Indian Railways कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC की ओर से ग्राहकों को iMudra ऐप की सुविधा दी जाती है. इस ऐप में ग्राहकों को एक डिजिटल कार्ड मिलता है, जिसका इस्तेमाल पेमेंट करने और ऑनलाइन शॉपिंग में किया जाता है. IRCTC इन दिनों ग्राहकों को IRCTC iMudra VISA / RuPay कार्ड पर 2000 रुपए तक के कैशबैक की सुविधा दे रहा है. IRCTC ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

IRCTC iMudra ने ट्वीट में लिखा है कि ग्राहक अपने पसंदीदा ऐप पर IRCTC iMudra पर VISA/RuPay कार्ड का उपयोग करके भुगतान करें और 5000 रुपए से ऊपर खर्च करने पर 2000 रुपए तक कैशबैक प्राप्त करें. बता दें ये ऑफर 28 फरवरी तक मान्य है.

IRCTC iMudra

फेडरल बैंक के साथ मिलकर किया था लॉन्च
आपको बता दें IRCTC ने फेडरेल बैंक के साथ मिलकर यह कार्ड लॉन्च किया था. iMudra वीजा कार्ड व्यक्ति भारतीय वेबसाइट पर खरीदारी, मनी ट्रांसफर और एटीएम विद्डॉल के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है.

इंडियन वेबसाइट पर खरीदारी में कर सकते हैं इस्तेमाल
आप अपने iMudra वीजा कार्ड का इस्तेमाल केवल भारतीय वेबसाइट पर ही खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं. इसके साथ ही खरीदारी भारतीय करेंसी में ही की जानी चाहिये.

किसान आंदोलन का 70वां दिन: कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं”;किसान नेताओंका ऐलान   

कैसे ऐड कर सकते हैं पैसा?
आपको अपने IRCTC iMudra वॉलेट में मनी ऐड करने के लिए डेबिट कार्ड, UPI या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. मनी ऐड करने के लिए आपको अपने iMudra ऐप पर ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर राशि को चुनकर और अपने वॉलेट में लोड करने के लिए बढ़ना होगा.

 शेतक-यांना रस्त्यावर तडफडून मरू देणे हा तर तिरंग्याचा भयंकर अपमान; शिवसेनेचा मोदींवर निशाणा

मिलती हैं ये सुविधाएं
आपको बता दें इस ऐप के जरिए आप पानी का बिल भी भर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के साथ दोस्तों-घरवालों को पैसे भी भेज सकते हैं. आप इस सुविधा के जरिए एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं, पर उसके लिए आईआरसीटीसी मुद्रा पर साइन-अप करना जरूरी है. इस ऐप में यूजर्स को टैप एंड पे (Tap & Pay) की सुविधा मिलती हैं.  

मोदी सरकार को अक्टूबर तक का अल्टीमेटम, टिकैत बोले -देशभर में 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालेंगे किसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here