realme-best-android-phone-8gb-ram-phone-price-slash-of-1-thousand-last-day-24-april-sale-news-update
realme-best-android-phone-8gb-ram-phone-price-slash-of-1-thousand-last-day-24-april-sale-news-update

रियलमी डेज़ सेल Realme Days Sale का आज (24 अप्रैल) आखिरी दिन है. सेल में स्मार्टफोन समेत कंपनी के कई प्रोडक्ट्स को भारी छूट पर घर लाया जा सकता है. इसी में बात करें सबसे बेस्ट डील की तो ग्राहकों को यहां से रियलमी के पॉपुलर 5G फोन रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.realme-best-android-phone-8gb-ram-phone-price-slash-of-1-thousand-last-day-24-april-salenews-update

कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट रियलमी.कॉम को 1,000 रुपये में सस्ते में घर लाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें ग्राहक इस छूट का फायदा प्रीपेड ऑफर के तहत पा सकते हैं. ये फोन दो वेरिएंट 6GB+64GB और 8GB+128GB वेरिएंट में आता है.

कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये और हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन पर 1 हज़ार रुपये की छूट मिल रही है.

यह भी पढ़ें : Anil Deshmukh की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने दर्ज की पहली FIR, कई जगहों पर छापे भी मारे

Realme Narzo 30 Pro 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन के डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है. एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है.

फोन में ट्रिपल कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये 65 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगी.  कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here