cbi-registers-fir-against-ex-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-in-corruption-case-mumbai-news-update
cbi-registers-fir-against-ex-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-in-corruption-case-mumbai-news-update

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख Anil Deshmukh की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने शनिवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह Param Bir Singh द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर CBI ने यह कदम उठाया है. इसके अलावा, जांच एजेंसी ने मुंबई में कई जगहों पर छापे भी मारे हैं. इससे पहले, सीबीआई ने देशमुख से करीब 11 घंटे पूछताछ की थी. cbi-registers-fir-against-ex-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-in-corruption-case-mumbai-news-update

पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि गृह मंत्री रहते हुए अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारियों को मुंबई के बार, रेस्तरां और होटल आदि से पैसा इकट्ठा करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें : अनिल देशमुखांवर गुन्हा दाखल, मालमत्तांवर सीबीआयची छापेमारी

इसके बाद CBI ने देशमुख को 14 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि देशमुख शुरुआत से अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते आ रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार ने भी उनका बचाव किया था, लेकिन सीबीआई जांच के मद्देनजर देशमुख को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा. 

हर पहलू की जांच कर रही CBI

परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट Bombay High Court ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसके बाद हरकत में आई जांच एजेंसी ने देशमुख के दो निजी सहायकों से पूछताछ की थी. इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने एनआईए की गिरफ्त में चल रहे मुंबई पुलिस के निलंबित एपीआई सचिन वझे Sachin Vaze के दो ड्राइवरों से भी पूछताछ की थी. CBI इस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Ajwain Tea Benefits for Womens Health :  महिलाओं की सेहत के लिए फायदेमंद है अजवाइन की चाय

आखिर क्या है पूरा मामला?

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख  चाहते थे कि पुलिस अधिकारी बार और होटलों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करके उन्हें पहुंचाएं. इसके साथ ही परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक पीआईएल फाइल की थी, जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : Ajwain Tea Benefits | ‘ओव्या’चा चहा प्यायल्याने शरीराला होतील ‘हे’ फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here