
नई दिल्ली । SSC GD Exam Date 2021: यदि आपने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हाल ही में 31 अगस्त 2021 को पूरी की गयी 25,271 कॉन्स्टेबल और राइफलमैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया में अप्लाई किया है तो यह खबर आपके लिए हैं। आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में कुल 25 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित किये जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) की तारीखों की घोषणा कर दी है। एसएससी द्वारा मंगलवार, 7 सितंबर 2021 को जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा।
इन परीक्षाओं का भी कार्यक्रम घोषित
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ-साथ विभिन्न अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी जारी कर दी हैं। एसएससी के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2020 का आयोजन सीबीई (कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन) मोड में 11 नवंबर से 15 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। इसी प्रकार, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा 2020 के दूसरे चरण पेपर 2 का आयोजन 8 नवंबर को किया जाएगा। वहीं, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2019 के स्किल टेस्ट का आयोजन 3 नवंबर 2021 को किया जाएगा।
इस लिंक से देखें परीक्षा कार्यक्रम
कोविड-19 महामारी से बदल सकती हैं तारीखें
हालांकि, आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी की मौजूदा परिस्थितियों और इससे निपटने के लिए समय-समय पर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों के कारण बदलाव संभव है। ऐसे में एसएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे नियमित रूप से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करते रहें।




























































































































































































