biz-petrol-and-diesel-prices-on-saturday-petrol-and-diesel-prices-continue-to-rise-for-the-fourth-consecutive-day-know-at-what-price-fuel-is-available-today-news-update
petrol-diesel-price-today-20-october-prices-hiked-know-latest-rate-in-delhi-mumbai-kolkata-and-chennai-news-update

नई दिल्‍ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिन की राहत के बाद फिर बुधवार को आग लग गई। तेल कंपनियों ने सीधे 35-35 पैसे प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। इससे दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल महंगा होकर 106.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल भी 35 पैसे महंगा होकर 94.92 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।

हालांकि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं हुआ था, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली। लेकिन बुधवार सुबह फिर कीमतें बदल गईं। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई में, डीजल की दरें भी 102.52 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहीं, जबकि दिल्ली में रविवार की तरह ही इसकी कीमत 94.57 रुपये है।

मंगलवार को कीमतों में ठहराव लगातार चार दिनों तक बढ़ने के बाद आया था जब पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 1.40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। 12 और 13 अक्टूबर को भी दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर मिल रहा है। यह अंतर पहले पेट्रोल के लिए था, जो कुछ महीने पहले देशभर में 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने आखिरकार पिछले हफ्ते पंप की कीमतें बढ़ा दीं।

शहर पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर

दिल्ली 106.19        94.92

मुंबई 112.11         102.89

कोलकाता 106.77   98.03

चेन्नै 103.31           99.26

रांची 100.58         100.17

भोपाल 114.81      104.15

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here