farmers-protest-kisan-andolan-deep-sidhu-delhi-burari -haryana-punjab-delhi-chalo-march-
farmers-protest-kisan-andolan-deep-sidhu-delhi-burari -haryana-punjab-delhi-chalo-march-

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है। इस बीच दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि दीप सिद्धू (पंजाबी एक्टर) और दूसरे आरोपियों जुगराज सिंह, गुरजंट सिंह के बारे में जानकारी देने वालों को 1-1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

इसके साथ ही जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। ये सभी लाल किले में हुई हिंसा के आरोपी हैं और फरार हैं। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को 12 फोटो भी जारी किए। इनमें लाल किले में तोड़फोड़ करने वाले नजर आ रहे हैं।

दीप सिद्धू ने सिंघु बॉर्डर से आधे घंटे की दूरी पर होने का दावा किया
एक तरफ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दूसरी तरफ आरोपी दीप सिद्धू (पंजाबी एक्टर) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उन्होंने बुधवार को भी एक वीडियो रिलीज किया। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ बोलने वालों को देख लेने की धमकी दी है। साथ ही खुद के हरियाणा में होने का दावा करते हुए कहा कि सिंघु बॉर्डर से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर बैठे हैं।

जींद में किसान महापंचायत जारी
एक तरफ पुलिस एक्शन में है तो दूसरी तरफ किसान भी आंदोलन को मजबूत करने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में आज किसान महापंचायत चल रही है। इसमें भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के नेता राकेश टिकैत भी बोलेंगे। जींद रवाना होने से पहले टिकैत ने कहा था कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानीं तो देशभर में ऐसी पंचायतें की जाएंगी।

 शेतक-यांना रस्त्यावर तडफडून मरू देणे हा तर तिरंग्याचा भयंकर अपमान; शिवसेनेचा मोदींवर निशाणा

जेल में बंद आंदोलनकारियों की मदद के लिए लीगल टीम बनाई
26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से जो लोग नहीं मिल रहे या गिरफ्तार हैं, उनकी मदद के लिए संयुक्त मोर्चा ने लीगल टीम बनाई है। टीम के सदस्यों ने बताया कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे। वहां से उन्हें जानकारी मिली है कि 115 लोग जेल में बंद हैं। वहीं कांग्रेस की लीगल सेल ने भी हिंसा मामले में किसानों को मदद देने का ऑफर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि एक लीगल टीम किसान नेताओं से मिलेगी।

दिल्ली सरकार ने 115 गिरफ्तार लोगों की लिस्ट जारी
केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हम उन 115 लोगों की लिस्ट जारी कर रहे हैं, जो 26 जनवरी की हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए हैं और दिल्ली की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। उम्मीद है कि इससे लोगों को अपने परिवार के उन सदस्यों को तलाशने में मदद मिलेगी जो 26 जनवरी की किसान रैली के बाद लापता हो गए।

मोदी सरकार को अक्टूबर तक का अल्टीमेटम, टिकैत बोले -देशभर में 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालेंगे किसान

6 फरवरी को चक्काजाम करेंगे किसान
किसान संगठनों ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वे 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवेज को जाम करेंगे। भारतीय किसान मोर्चा (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा। उधर, किसानों के रुख को देखते हुए पुलिस भी बैरिकेडिंग मजबूत करने में जुटी है। टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को पहले 4 फीट मोटी सीमेंट की दीवार बनाकर 4 लेयर में बैरिकेडिंग की गई, फिर सड़क खोदकर उसमें नुकीले सरिए लगा दिए गए। सड़क पर रोडरोलर भी खड़े किए गए हैं।

किसान आंदोलन का 70वां दिन: ”कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं”;किसान नेताओंका ऐलान   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here