blackness-of-lips-can-be-removed-using-home-remedy
blackness-of-lips-can-be-removed-using-home-remedy

आप खूबसूरत, मुलायम और गुलाबी होंठ lips पाना चाहता हैं जो आपकी सुंदरता में चार चंद लगाने का काम करते हैं. गुलाबी होंठ Pink lips आपके स्वस्थ सेहत की ओर भी इशारा करते हैं. लेकिन कई लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. 

सर्दियों के मौसम में खासकर होंठों की त्वचा सूख जाती है और फटने लगती हैं. ऐसे में होंठों को बार -बार सुखने से बचाने के लिए लिप बाम या प्राकृतिक लेप लगाएं. अगर आप भी होंठों के कालेपन से परेशान हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहें जिसका इस्तेमाल कर आप चुटकियों में गुलाबी होंठ पा सकते हैं.

  • दही पैक पैक लगाएं

होंठों को कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी, शहद और दही का पैक लगाएं. इस पेस्ट को लगाने के 15 मिनट बाद पानी से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक को लगाएं. धीरे-धीरे आपकी त्वचा की रंगत साफ होने लगेगी.

  • बादाम का तेल

होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए रोजाना विटामिन ई से भरपूर बादाम तेल का इस्तेमाल करें. रात को सोने से पहले बादाम के तेल का इस्तेमाल करें. कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने पर होंठों का कालापन दूर हो जाएगा.

Amla-juice benefits : आंवला जूस का सेवन कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए, जानें फायदे

  • आलू का रस

होंठ का कालेपन दूर करने के लिए आलू का रस लगाएं. आलू का रस लगाने के बाद 20 मिनट तक मालिश करें. आलू में ब्लीचिंग एजेंट के गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को साफ करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें : एक ही नंबर से एक साथ लैपटॉप, फोन और टैबलेट जैसे चार डिवाइस में चलेगा WhatsApp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here