Maharashtra gov-sop-no-rtpcr-test-for-passengers-from-europe-south-africa
Maharashtra gov-sop-no-rtpcr-test-for-passengers-from-europe-south-africa

मुंबई l ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन SARS-CoV-2 स्ट्रेन के सामने आने के बाद भारत में डर का माहौल है. कोई भी राज्य इस मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता. इसीलिए महाराष्ट्र Mahrashtra मे उध्दव ठाकरे सरकार Uddhav thackeray government ने इन जगहों से आने वाले यात्रियों के लिए एसओपी SOPs जारी की है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसका तुरंत पालन करने का निर्देश भी दिया है.

क्वारंटीन में रहने के बाद होगा यात्रियों का कोरोना टेस्ट

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के मुताबिक यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और मध्य-पूर्व की फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों का तुरंत RTPCR टेस्ट नहीं किया जाएगा.

सरकार के मुताबिक उन्हें पेड क्वारंटीन सुविधा दी जाएगी. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक इन यात्रियों का कोरोना टेस्ट करीब 5 से 7 दिन तक होटल में रहने के बाद ही किया जाएगा. जिससे उनमें संक्रणम का पता लगाया जा सके.

महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों को जारी किया SOP

महाराष्ट्र सरकार ने यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और मध्य-पूर्व देशों और इन देशों के हवाई अड्डों से आने वाली फ्लाइट्स के मामले में संबंधित अधिकारियों को एसओपी जारी की है. साथ ही इस एसओपी को तुरंत लागू करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े : यह भी पढ़ें : मोहन भागवत खिलाफ हो जाएं तो मोदी सरकार उनको भी आतंकी बता देगी; राहुल गांधी का हमला

कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद ब्रिटेन से लौटने वाले कम से कम 20 लोग मंगलवार तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. भारत सरकार ने यूके से लौटने वाले लोगों के लिए बहुत सख्त गाइडलाइंस जारी किए थे, जिसमें एयरपोर्ट पर हर किसी के लिए RT-PCR टेस्ट कराया जाना अनिवार्य बताया गया है.

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में सतर्कता

नीति आयोग के सदस्य  डॉ वी के पॉल ने कहा कि इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को और ज्यादा सतर्क होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में अब तक इस तरह का वायरस नहीं मिला है और इसके स्वरूप में भी कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप से टीकों के विकास पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब महाराष्ट्र के उध्दव ठाकरे सरकारने इस मामले में भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है, इसीलिए SOPs जारी की है.

यह भी पढ़ें : एडवोकेट महमूद प्राचा के कार्यालय पर स्पेशल सेल ने की छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here