bmw-i7-india-launch-next-month-heres-what-to-expect-news-update-today
bmw-i7-india-launch-next-month-heres-what-to-expect-news-update-today

BMW i7 Launch in January 2023 at Joytown Event: बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW Group India) जनवरी 2023 तक अपनी गाड़ियों के 8 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. ये मॉडल कंपनी अपने जॉयटाउन (Joytown) इवेंट के मुंबई और बेंगलुरू एडिशन में लॉन्च करेगी. इससे पहले नई दिल्ली में आयोजित जॉयटाउन इवेंट में कंपनी BMW XM, BMW M340i कार और BMW S1000RR सुपर बाइक पेश कर चुकी है. जनवरी 2023 में BMW की बाकी बची 5 नई कारें पहली बार नजर आएंगी. नए साल में लॉन्च की जाने वाली सबसे अहम कारों में BMW i7 भी शामिल है. आइए जानते हैं कि बीएमडब्ल्यू की इस नई इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान में क्या खास है.

BMW i7 : बैटरी और रेंज

भारत में लॉन्च होने वाली BMW i7 के xDrive 60 वैरिएंट में 101.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी शानदार रेंज देगी. कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक सेडान में लगी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 624 किलोमीटर (WLTP टेस्ट साइकिल) की दूरी तय करेगी. अगले साल ग्लोबल लेवल पर कंपनी अपनी बीएमडब्ल्यू i7 का और अधिक पॉवरफुल वर्जन पेश कर सकती है. BMW i7 के नए वर्जन में ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी भी मिल सकती है.

BMW i7: परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम

BMW iX SUV की तरह कंपनी की अपकमिंग सेडान में आगे और पीछे एक्सल पर पावर जनरेशन के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी होंगी. जो कुल मिलाकर 528 bhp पावर और 745 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेंगी.  बताया जा रहा है कि नई BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान कम समय में 0-240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. चार्जिंग टाइम की बात करें तो BMW i7 सेडान में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 195 kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का कहना है कि सिर्फ 10 मिनट तक फास्ट चार्जिंग करने पर BMW i7 170 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी.

 BMW i7: डिजाइन और फीचर

नए जनरेशन की BMW i7 पूरी तरह 7 सीरीज इलेक्ट्रिक वर्जन कार है. ये लग्जरी कार भारत में नए साल के पहले महीने में लॉन्च की जाएगी. बीएमडब्ल्यू इंडिया की इस अपकमिंग कार में ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, मल्टी-स्पोक अलॉय, कर्व्ड डिस्प्ले, लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत तमाम खूबियां देखने को मिल सकती है. बाजार में इसका मुकाबला दक्षिण कोरियाई कंपनी किया की ई-कार Kia EV6 से हो सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे 708 किलोमीटर तक चल सकती है. कंपनी के इस दावे की हाल ही में ARAI ने भी पुष्टि कर दी है. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here