fastag-deadline-extended-by-govt-know-all-details-here
fastag-deadline-extended-by-govt-know-all-details-here

नई दिल्ली : सरकार ने फास्टैग fastag की अंतिम तारीख डेढ़ महीने बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। पहले एक जनवरी 2021 डेडलाइन थी। अगर आपने अभी तक अपने चार पहिया वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया, तो चिंता की कोई बात नहीं. समय के मुताबिक अगले महिनेतक फास्टैग खरिद सकते है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI के मुताबिक टोल ट्रांजेक्शन में फास्टैग की हिस्सेदारी अभी लगभग 75%-80% है। ऐसे में सरकार यह आंकड़ा 100% करना चाहती है। एक्सपर्ट भी मानते हैं कि टोल प्लाजा पर लंबी कतार से बचने के लिए लोग भी फास्टैग से भुगतान करना चाहते हैं।

फास्टैग को 1 दिसंबर 2017 के बाद से नए चार पहिया वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन के समय ही अनिवार्य कर दिया गया था। इस फैसले को लागू करने के लिए सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम-1989 में संशोधन भी किया था।

NHAI के मुताबिक, 24 दिसंबर को ई-टोल के जरिए टोल कलेक्शन का आंकड़ा 80 करोड़ रुपए प्रतिदिन के पार पहुंच गया था। NHAI का कहना है कि अब रोजाना देशभर के सभी टोल प्लाजा पर रोजाना 50 लाख से ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। अब तक पूरे देश में 2.20 करोड़ से ज्यादा फास्टैग जारी किए जा चुके हैं।

 फास्टैग नेशनल परमिट वाले वाहनों के लिए 1 अक्टूबर 2019 से बना दिया गया

नेशनल परमिट वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग को 1 अक्टूबर 2019 से ही जरूरी बना दिया गया है। तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए फास्टैग को जरूरी बना दिया गया है, जो 1 अप्रैल 2021 से लागू होगा। मिनिस्ट्री ने कहा है कि कई तरीकों से फास्टैग की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के कदम उठाए जा रहे हैं। ये ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में उपलब्ध होंगे।

यहाँ मिलेगा फास्टैग?
NHAI के मुताबिक देश में करीब 30 हजार पॉइंट ऑफ सेल (PoS) उपलब्ध हैं, जहां आसानी से फास्टैग खरीदा जा सकता है। इसके अलावा नेशनल हाईवे टोल प्लाजा और 22 बैंकों से फास्टैग स्टीकर खरीदे जा सकते हैं। यह पेटीएम, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। दो वाहनों के लिए दो अलग-अलग फास्टैग खरीदना होगा।

फास्टैग रिचार्ज कैसे करते है?

>>यदि फास्टैग NHAI प्रीपेड वॉलेट से जुड़ा है, तो इसे चेक के जरिए या UPI/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/NEFT/नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है।

>>अगर बैंक खाते को फास्टैग से लिंक होता है तो पैसे सीधे खाते से कट जाता है।

>>अगर Paytm वॉलेट फास्टैग से लिंक होता है तो पैसे सीधे वॉलेट से डाले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख अब 10 जनवरी 2021 हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here