नई दिल्ली : शुक्रवार से नए साल की शुरुआत होगी. नया साल आपके जीवन में कुछ बड़े बदलाव लेकर आऐंगा जिसमें मोबाइल कॉलिंग Mobile calling से लेकर WhatsApp और Twitter के इस्तेमाल का तरीका बदल जाएगा. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि असल में क्या बदलने वाला है. जिससे आपके कम्यूनिकेशन में किसी तरह की कोई परेशानी न आए.
पुराने iPhone और एंड्रॉयड डिवाइस में नहीं चलेगा वॉट्सऐप
वॉट्सऐप 1 जनवरी 2021 से कुछ iPhone के साथ-साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए काम करना बंद कर देगा. ऐसे में iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ज्यादा पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा.
iPhone 4 तक के सभी iPhone मॉडल अगले कुछ दिनों में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट खो देंगे. जिसमें iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S शामिल हैं.
वहीं एंड्रॉयड के लिए, एचटीसी डिजायर, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, एलजी ऑप्टिमस ब्लैक और सैमसंग गैलेक्सी एस 2 2020 के अंत तक वॉट्सऐप सपोर्ट खो देंगे. इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म kaiOS 2.5.1 या नए के साथ चुनिंदा फोन के लिए ऐप को चालू रखेगा, जिसमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं.
लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने पर अनिवार्य होगा ‘0’ लगाना
इस साल की 15 जनवरी से मोबाइल कॉलिंग की दुनिया में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसमें फिक्स्ड फोन यानी लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य होगा.
टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने नई व्यवस्था को लागू करने के लिए कंपनियों को 1 जनवरी तक जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इस प्रस्ताव को टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TRAI) की तरफ से जारी किया गया था.
Twitter 20 जनवरी से दोबारा शुरू करेगा अकाउंट वेरिफिकेशन
ट्विटर ने ऐलान किया है कि कंपनी 20 जनवरी से दोबारा अकाउंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को शुरू करेगा जिसका मतलब है कि आम जनता अपने अकाउंट को दोबारा वेरिफाई करवाने के लिए अप्लाई कर सकेगी.
इसके अलावा कंपनी ने इनएक्टिव अकाउंट्स के वेरिफिकेशन को रद्द करने की भी घोषणा की है. नई पॉलिसी के आने के बाद Twitter यूजर्स को ज्यादा सतर्क रहना होगा, क्योंकि Twitter की पॉलिसी के उल्लंघन पर ऑटोमैटिकली वेरिफिकेशन बैज यानी ब्लू टिक मार्क हटा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन का 36वां दिन, अमृतसर से बाइकों पर सिंघु बॉर्डर आ रहे युवा
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख अब 10 जनवरी 2021 हुई