uttar-pradesh-uttarakhand-will-not-be-part-of-chakka-jam-rakesh-tikait
uttar-pradesh-uttarakhand-will-not-be-part-of-chakka-jam-rakesh-tikait

नई दिल्ली : किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई बातचीत के बाद आंदोलन Farmers Protest आज 36वें दिन भी जारी रहेगा. कल यानी बुधवार को छठे दौर की मीटिंग हुई थी जिसमें रखी गई चार मांगों में से दो पर सहमति बन गई है. अब अगली बैठक 4 जनवरी को होगी, जिसमें MSP आदि पर चर्चा होगी.

अमृतसर से बाइकों पर सिंघु बॉर्डर आ रहे युवा

अमृतसर से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में युवा बाइक से दिल्ली की ओर जा रहे हैं. एक युवा ने बताया, “हम दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने और हौसला देने जा रहे हैं. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि वो वहां अकेले नहीं हैं, हम लोग उनके साथ हैं.”

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar और रेल मंत्री पीयूष गोयल Piyush Goyal की ‘लंच डिप्लोमेसी’ ने बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के रिश्तों के बीच जमी बर्फ पिघला दी. यही वजह रही कि अब तक विज्ञान भवन में बेनतीजा साबित हुईं पांच बैठकों से यह बैठक काफी अलग रही.

हेही वाचा : सोन्याचा बर्गर खाण्यासाठी लोक लावत आहेत रांगा

सकारात्मक माहौल में हुई छठे राउंड की बैठक में दोनों पक्षों ने 50 प्रतिशत मुद्दे सुलझा लिए. बुधवार को हुई बैठक से जिस तरह से किसानों और सरकार के बीच बात बनती दिखी, उससे अब किसान आंदोलन के सुलझने के आसार दिखाई देने लगे हैं.

हेही वाचा : रत्नागिरीत भीषण अपघात; चिंतामणी ट्रॅव्हल्स् 50 फूट खोल दरीत कोसळली

केंद्र सरकार और किसानों के बीच बुधवार को विज्ञान भवन में हुई छठे दौर की बैठक काफी सकारात्मक रही. यह पहली बैठक रही, जिसमें दोनों पक्षों के बीच 50-50 फीसदी मुद्दों पर सहमति कायम हुई है.

हेही पाहा : Photo : गौहर खान आणि जैद दरबारचं खास फोटोशूट

छठे राउंड की बैठक के एजेंडे में चार प्रमुख मुद्दे शामिल रहे, जिसमें कृषि कानून और एमएसपी छोड़कर अन्य दो मांगों पर सरकार सहमत हुई है, जिन मुद्दों पर सरकार सहमत हुई है, वह बिजली और पराली से जुड़ा है. अब चार जनवरी को होने वाली सातवें राउंड की बैठक में तीनों कृषि कानूनों और एमएसपी की गारंटी जैसे दो मुद्दों पर ही चर्चा बाकी रह गई है.

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख अब 10 जनवरी 2021 हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here