how-to-identify-spam-on-whatsapp-and-what-to-do-about-it-news-update-today
how-to-identify-spam-on-whatsapp-and-what-to-do-about-it-news-update-today

सिग्नल Signal एप से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच व्हाट्सएप whatsaap ने ग्रुप फीचर के लिए नए फीचर जारी किए हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब उसके यूजर्स को पहले से ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी. इस नए अपडेटेड वाट्सएप admin-control-power अवतार में ग्रुप डिस्क्रिप्शन, नए कंट्रोल और व्हाट्सऐप एडमिन Group Admin को पहले से ज्यादा अधिकार जैसे फीचर दिए गए हैं.

ग्रुप एडमिन को मिलें नए अधिकार

whatsaap के नए फीचर में ग्रुप बनाने वाले डिस्क्रिप्शन तो शामिल कर सकते हैं. साथ ही बाकी सदस्यों को भी इसकी अनुमति दे सकते हैं. इसके अलावा  कुछ सदस्यों या सारे सदस्यों को डिस्क्रिप्शन देने से रोक भी सकते हैं.

अब ग्रुप एडमिन को यह अधिकार भी मिलेगा कि ग्रुप का सब्जेक्ट और आइकन कौन बदले, कौन नहीं. नई व्यवस्था के तहत अब ग्रुप एडमिन दूसरों को दी गई एडमिन परमिशन से भी हटा सकता है.

ग्रुप कैप अपका फायदा

व्हाट्सएप यूजर को अब मेंशन फीचर मिलेगा जिसे ग्रुप कैप अप के नाम से दिया गया है. इसका फायदा यह है कि इसमें यूजर उन सभी मैसेज को देख सकते हैं जिनमें उन्हें मेंशन किया गया है. इसके लिए यूजर को बस @ बटन टैप करना होगा जो चैट बॉक्स के नीचे दाहिनी तरफ मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here