pnb-bank-fraud-ed-further-attaches-properties-mehul-choksi
pnb-bank-fraud-ed-further-attaches-properties-mehul-choksi

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले PNB Scam में भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी Mehul Choksi की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय Enforcement Directorate ने पंजाब नेशनल बैंक कथित धोखाधड़ी मामले PNB Bank Fraud में गीतांजलि ग्रुप और मुख्य आरोपी एवं इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी की 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है. यह कथित धोखाधड़ी मामला 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

PMLA के तहत जब्त की गई संपत्ति
ईडी ने एक बयान में कहा कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओ2 टावर स्थित 1,460 वर्ग फुट आकार का एक फ्लैट, सोने एवं प्लेटिनम के आभूषण, हीरे, चांदी एवं मोतियों के नेकलेस, घड़ियां और एक मर्सिडीज बेंज कार शामिल हैं.

यह भी देखें: नोराचा ‘छोड देंगे’ नवा अल्बम, सोशल मीडियावर धूम

बयान में कहा गया है कि गीतांजलि समूह की कंपनियों और इसके निदेशक मेहुल चोकसी के नाम से मौजूद 14.45 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति कुर्क करने का एक अस्थायी आदेश पीएमएलए के तहत जारी किया गया था.

नीरव मोदी का मामा है मेहुल चोकसी
बता दें कि मेहुल चोकसी (61 साल) नीरव मोदी का मामा है. नीरव भी 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस कथित धोखाधड़ी मामले में एक अन्य मुख्य आरोपी है. चोकसी भारत से भाग गया है और जांच एजेंसियों के मुताबिक वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है.

लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
वहीं, नीरव मोदी (49 साल) लंदन की एक जेल में कैद है. उसे ब्रिटेन में 2019 में गिरफ्तार किया गया था. वह भारत प्रत्यर्पित किये जाने के मुकदमे का सामना कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here