tech-guide-tipes-how-to-download-aadhar-card-in-mobile-phone-here-simple-process-for-you-news-update
tech-guide-tipes-how-to-download-aadhar-card-in-mobile-phone-here-simple-process-for-you-news-update

Aadhar Card Update or Correct Address, Name, Mobile No.l आधार कार्ड Aadhaar Card धारकों के लिए अच्छी खबर है. आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी UIDAI ने एक बार फिर नागरिकों को आधार में डेमोग्राफिक डिटेल्स घर बैठे अपडेट करनेका मौका दिया है. अब आधार कार्डधारक ऑनलाइन माध्यम से UIDAI की वेबसाइट के जरिए आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथि Gender और लिंग Gender अपडेट करा सकेंगे.

UIDAI ने बीच में पते को छोड़कर अन्य सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स आधार में ऑनलाइन अपडेट कराने की सुविधा ​बंद कर दी थी. यानी नागरिक आधार में केवल पते को घर बैठे अपडेट करा सकते थे. बाकी डेमोग्राफिक डिटेल्स व बायोमेट्रिक डिटेल्स के अपडेशन के लिए उन्हें आधार सेंटर जाना होता है. लेकिन अब आधार में पते के साथ-साथ नाम, जन्मतिथि और जेंडर भी ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा.

ऑनलाइन अपडेशन करानेका तरीका

UIDAI की वेबसाइट पर नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पार्ट में ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. चाहें तो डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर विजिट कर सकते हैं. याद रखें आधार से जुड़ी कोई भी डिटेल ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर होना चाहिए क्योंकि इस पर प्रक्रिया के दौरान ओटीपी आएगा.’

  • https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पोर्टल पर ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें
  • नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें.
  • कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
  • अब नए खुले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे- सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन
    2. एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
  • नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

याद रखें यह नियम

याद रखें कि आधार में नाम जीवन में दो बार, जेंडर एक बार, जन्मतिथि एक बार अपडेट कराई जा सकती है. जिस डिटेल को आप अपडेट करना चाहते हैं, उससे जुड़े वैलिड डॉक्युमेंट प्रूफ की कलर स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.

हालांकि जेंडर अपडेशन के लिए किसी प्रूफ की जरूरत नहीं है. आधार कार्ड धारक के नाम पर अगर कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो वह एड्रेस वैलिडेशन लेटर की मदद से पता अपडेट करा सकता है. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट की पूरी लिस्ट UIDAI वेबसाइट पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें l CBSC l देश में जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here